मुंबई: एनसीबी ने आज सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया. अब उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सूत्रों का कहना है कि रिया सहयोग कर रही है इसलिए एनसीबी उनके रिमांड की मांग नहीं करेगी. रिया ने NCB को कहा है कि जब भी उसे पूछताछ के लिए अगर आगे बुलाया जाएगा तो आगे भी आने के लिए तैयार है.
NCB के सूत्रों का कहना है कि रिया कोई हार्डकोर क्रिमिनल नहीं है. 3 दिन की पूछताछ में सहयोग किया है. इसलिए एनसीबी रिमांड की मांग नहीं करेगी. आगे जरूरत होगी तो पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीष मानशिंदे ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर कहा है कि तीन जांच एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़ी है. बस इसलिए क्योंकि वह महिला एक ड्रग्स एडिक्ट से प्यार करती थी. सुशांत ने मानसिक स्थिति की वजह से खुदकुशी की.
एजेंसी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती (24), सुशांत सिंह राजपूत के घर के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा (33), घर में काम करने वाले दीपक सांवत को गिरफ्तार कर चुकी है.
एनसीबी का कहना है कि इन लोगों से मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्राप्त किए हैं जिससे संकेत मिलता है कि इन लोगों ने कथित तौर पर कुछ प्रतिबंधित ड्रग्स की खरीद की.