Ankita Bhandari: क्राइम सीन से छेड़छाड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल- अंकिता मर्डर केस से जुड़ी 10 बड़ी बातें
Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के परिवार ने उसका अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर दिया है. उनका आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से छेड़छाड़ की गई है.
Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड सहित देशभर की जनता में रोष है. इंसाफ दिलाने की उठ रही मांग के बीच अब क्राइम सीन से छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है. अंकिता के परिवार ने उसका अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दोबारा कराने की मांग की गई है. हालांकि, इन सबके बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिवार को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
रिजॉर्ट में काम करने वालों से पूछताछ
अब डीआईजी और अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित SIT की प्रभारी पी रेणुका देवी ने बताया कि उन्होंने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की लिस्ट ली है. सभी को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. रिजॉर्ट को लेकर भी जांच की जा रही है कि कैसे लाइसेंस मिला और कैसे संचालित होता था.
अंतिम संस्कार को तैयार नहीं परिवार
अंकिता भंडारी के भाई अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. प्रोविजनल रिपोर्ट में दिखा है कि उसे मारा-पिटा गया और उसके बाद उसे नदी में डाल दिया गया. जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आती तब तक हम रुके हैं.
अंकिता के व्हाट्सएप चैट की हो रही जांच
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में SIT प्रभारी DIG पीआर देवी ने यह भी बताया कि अंकिता के व्हाट्सएप चैट सामने आए हैं. उनकी भी जांच की जा रही है. जल्द ही मामले की तह तक पहुंचने की पूरी कोशिश जारी है. मामले में हर एक चीज को लेकर गंभीर तरीके से पड़ताल की जा रही है.
पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
इससे पहले पुलिस ने घटनास्थल और जहां से शव बरामद हुआ इन सभी जगहों का निरीक्षण किया था. मौके से तमाम जरूरी सबूतों को इकट्ठा किया गया. सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. रेणुका देवी ने बताया कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे.
फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए होगी मामले की सुनवाई
हत्याकांड में परत दर परत खुलासे हो रहे हैं. पुलिस लगातार हत्त्यारों के ऊपर शिकंजा कसने का काम कर रही है. एसआईटी के गठन के बाद अब यह भी तय हो गया है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) के जरिए की जाएगी.
रिसॉर्ट पर चढ़ाया गया बुलडोजर
हत्या का आरोप राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित पर है. अंकिता इसी पुलकित के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी. प्रशासन ने शुक्रवार रात को पुलकित के रिसॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. इसपर परिजनों ने सवाल करते हुए पूछा, रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया? परिजनों ने दावा करते हुए कहा सबूत मिटाने के लिए इस रिजॉर्ट को तोड़ा गया है.
आरोपी पुलकित के पिता को पार्टी से निकाला
बीजेपी ने भी मामले में सख्त रुख अपनाते हुए पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया था. दोनों से ही सभी पद छीन लिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.
18 सितंबर को हुई थी लापता
अंकिता उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर इलाके के एक रिजॉर्ट से 18 सितंबर को लापता हुई थी. एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने चिल्ला पावर हाउस की नहर से शव बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया था. परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे दौबारा करने की मांग की है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
गांव की बेटी की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. तमाम राजनेताओं ने भी इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखी है. लोगों ने सड़कों पर उतरकर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग रखी. पहली रिपोर्ट में चोट लगने की बात सामने आई है. दूसरी रिपोर्ट के बाद यह साफ हो जाएगा कि ये चोट कैसे लगी है.
ये भी पढ़ें:
DM की इजाजत के बगैर रात को नहीं होगा अंतिम संस्कार, शव रखकर प्रदर्शन पर भी रोक- यूपी में SOP जारी