Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद एक्शन में उत्तराखंड सरकार, पांच रिसॉर्ट किए सील
Ankita Murder Case: सीएम धामी ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि राज्य में माहौल बिगाड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों.
Uttarakhand Ankita Murder Case: उत्तराखंड में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Bhandari Murder) को लेकर फैले आक्रोश के बीच राज्य सरकार ने शनिवार को नैनीताल (Nainitaal) जिले में पांच रिसॉर्ट (Resort) सील कर दिए हैं. अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जिलाधिकारियों को उत्तराखंड के समस्त रिसॉर्ट की जांच करने के निर्देश दिए थे.
इसी क्रम में अब धरातल पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. नैनीताल जिले में जिलाधिकारी धीराज गबर्याल के निर्देश पर 5 रिसॉर्ट सील किये गए हैं. मुख्यमंत्री ने बीती रात प्रदेश में सभी रिसॉर्ट की जांच के आदेश दिए थे. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए थे कि जो रिसॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
इन रिसॉर्ट को किया गया सील
सीएम ने निर्देश दिए थे कि प्रदेश भर में स्थित होटल / रिसॉर्ट / गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए. शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए. इसी क्रम में आज नैनीताल जिले में रिसॉर्ट की जांच का कार्य शुरू हो गया है. यहां कुल 5 रिसॉर्ट आज सील किये गए. इनमें आर्यम रिसॉर्ट धनाचूली, एडमिरलस विला धनाचूली, फारेस्ट एकर्स कैम्प चौकुटा, व्हिस्टलिंग वुड्स शामिल हैं. जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न होमस्टे और रिसॉर्ट की जांच की गई और यह पाया गया कि पांच रिसॉर्ट मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे.
कल होगा अंकिता का अंतिम संस्कार
सीएम धामी ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि राज्य में माहौल बिगाड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों. सीएम ने पीड़िता के पिता से फोन पर बात की और अपराध की त्वरित और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. रविवार को श्रीनगर के भक्तियाना घाट पर सुबह 8 बजे अंकिता का अंतिम संस्कार होगा. फिलहाल अंकिता का शव बेस अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है.
बीजेपी नेता के बेटे पर हत्या का आरोप
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari Murder) पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करती थी. अंकिता बीते पांच दिनों से लापता थी. आज सुबह ही अंकिता का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने जांच में पाया कि उसकी हत्या हुई है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस केस में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) है, जो बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है.
ये भी पढ़ें-
Mussoorie News: अंकिता की हत्या को लेकर एनएसयूआई छात्र संघ का विरोध, आरोपी को फांसी देने की मांग की