नई दिल्ली: अलग-अलग मांगों को लेकर पिछले छह दिन से रामलीला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें केन्द्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्तियां जल्द करने का आश्वासन दिया है.
आश्वासनों को पूरा करने के लिए अगस्त तक छह महीने का वक्त दे रहे हैं: अन्ना हजारे
अन्ना हजारे ने कहा कि वह सरकार को आश्वासनों को पूरा करने के लिए अगस्त तक छह महीने का वक्त दे रहे हैं साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो सितंबर में उनका अनशन फिर शुरू होगा. सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘ उन्होंने (सरकार) हमें आश्वासन दिया है कि जितनी जल्दी हो सकेगा वे नियुक्तियां कर देंगे. मैं अगस्त तक देखूंगा और सितंबर में अनशन दोबारा शुरू करूंगा. यह निर्धारित समय में होना चाहिए. हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि इसमें छह महीने भी नहीं लगेगा, हम देखेते हैं.’’ अन्ना हजारे ने कहा, ‘‘ सरकार और जनता अलग नहीं होती... सरकार का काम है जनता की भलाई, देश की भलाई... ऐसे आंदोलन की नौबत नहीं आनी चाहिए.’’
अन्ना के स्टेज पर शख्स ने फेंका जूता, गिरफ्तार
इस बीच एक व्यक्ति ने शर्मनाक हरकत करते हुए स्टेज की ओर जूता फेंका जहां अन्ना, फडणवीस और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बैठे हुए थे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति के निशाने पर कौन था. पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया है. अन्ना हजारे के सहयोगी दत्ता आवारी ने दावा किया है कि इस अनशन में अन्ना का पांच किलोग्राम वजन कम हो गया है.