नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बीजेपी के हाथों करारी हार मिली है. बीजेपी 185 सीटों के साथ नंबर वन पार्टी बनी है तो वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है. इस हार के बाद केजरीवाल हर तरफ से घिर गए हैं. अब सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी कथनी और करनी में फर्क था इसलिए उन्हें ऐसी हार मिली है.


South MCD Election Results Live Update: दक्षिणी दिल्ली की सभी सीटों के रुझान आए, बीजेपी को बहुमत मिला

North MCD Election Results Live Update: सभी सीटों के रुझान आए, बीजेपी को बहुमत मिला 

East MCD Election Results Live Update: बीजेपी को बहुमत, आप का बुरा हाल

अन्ना हज़ारे ने कहा, 'उनकी विश्वसनीयता कम हुई. पहले कहा था कि बंगला और गाड़ी नहीं लेगें, पर वैसा नहीं किया इसलिए लोगों का भरोसा कम हुआ. अब कह रहे हैं कि हम हार पर विचार करेंगे. ये काम उन्हें पहले करना चाहिए था. उन पर जनता का विश्वास बहुत कम हो गया है.' उन्होंने कहा, 'EVM मशीन में दोष है तो चुनाव आयोग ने जो आश्वासन दिया था तो वहां जाते, बताते क्या दोष है. बाद में बोलने का क्या फायदा है.'

अन्ना हजारे ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जल्दी नहीं करनी चाहिए, लोगों को समझ आ गया कि इनके दिमाग में सत्ता है, समाज नहीं.

एमसीडी में मिली बंपर जीत पर बीजेपी केजरीवाल से इस्तीफा मांग रही है. इस पर अन्ना ने कहा, 'दिल्ली में जनता ने साथ दिया है. जनादेश हो गया है. आप की सरकार है तो इधर-उधर मत देखो. बस दिल्ली को मॉडल बनाओ.'

यहां देखें VIDEO:



यह भी पढ़ें-

 MCD Elections: केजरीवाल को दिल्ली ने किया रिजेक्ट, जानें- हार और जीत पर नेताओं का रिएक्शन

दिल्ली की जीत पर बोले अमित शाह- जनता ने मोदी जी के काम पर मुहर लगायी

एमसीडी में करारी हार पर बोली आम आदमी पार्टी- बीजेपी की जीत मोदी लहर नहीं, EVM की लहर है 

EVM पर सवाल उठाने से फायदा नहीं, हम सबको अपने अंदर झांकने की जरूरत: भगवंत मान