तिरुवनंतपुरम: ये है केरल की पुलिस अधिकारी एनी, जिनकी इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 31 वर्ष की एनी वर्कला पुलिस स्टेशन में प्रोबेशनरी सब-इंस्पेक्टर के तौर पर शामिल हुई हैं. यह वो जगह है, जहां एनी ने अपने छोटे बच्चे के साथ बहुत आंसू बहाए हैं, जब उनका साथ देने वाला कोई नहीं था.
दरअसल एनी जब कांजीरामकुलम के केएनएम सरकारी कॉलेज में फर्स्ट-ईयर स्टूडेंट थीं, तब उन्होंने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ शादी की थी. हालांकि, एक बच्चे के जन्म के बाद, उनके पति ने उनका साथ छोड़ दिया. इसके बाद एनी ने अपने घर लौटने की भी कोशिश की, लेकिन परिवार ने उनको स्वीकार नहीं किया.
बेटे शिवसूर्या के साथ एक शेड में रहने लगीं
एनी अपने बेटे शिवसूर्या के साथ एक शेड में रहने लगीं. बाद में वर्कला शिवगिरी आश्रम के स्टॉल्स पर नींबू पानी, आइसक्रीम से लेकर हाथ से बने क्राफ्ट बेचे. लेकिन ये सारी कोशिश फ्लॉप रही. एनी का कहना है कि तब उन्हें एक व्यक्ति ने पढ़ाई करने और सब-इंस्पेक्टर पद के लिए परीक्षा देने का सुझाव दिया और पैसों के साथ मेरी मदद की. समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन पूरा किया.
तिरुवनंतपुरम के कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया
एनी शिवा ने साल 2014 में तिरुवनंतपुरम के कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया और एक दोस्त की मदद से सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी. परीक्षा पास की और डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें वर्कला में पोस्टिंग मिली है. उनके इस साहस की कहानी को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.