सीआईएसएफ के 25 सदस्यों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और सम्मान की घोषणा
गृह मंत्रालय के अनुसार 215 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, 80 को राष्ट्रपति पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए और 631 को पुलिस पदक दिये जायेंगे.
74वें स्वतंत्रता दिवस 2020 के मौके पर सीआईएसएफ के 25 अधिकारियों एवं जवानों को विशिष्ठ एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया है. इस बीच विरता पुरस्कार की सूची जारी कर दी गई है.
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
1. अंजनी कुमार सिंह, महानिरीक्षक, उ.पू. खण्ड, मुख्यालय गुवाहाटी, असम
2. सुनील कुमार मिश्रा, उप-कमाण्डेंट, एमबीपीटी मुंबई
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक
1. रतन कुमार, सीनियर कमाण्डेंट, ग्रुप मुख्यालय, नई दिल्ली
2. सुनील कुमार सिन्हा, सीनियर कमाण्डेंट, 10वीं आरक्षित वाहिनी अराक्कोणम (तमिलनाडू)
3. राजकमल, असिस्टेंट कमाण्डेंट, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली
4. प्रकाश एंटनी, असिस्टेंट कमाण्डेंट, 10वीं आरक्षित वाहिनी अराक्कोणम (तमिलनाडू)
5. यदुकुल भूषण, असिस्टेंट कमाण्डेंट, बल मुख्यालय, नई दिल्ली
6. राजेश थापा, असिस्टेंट कमाण्डेंट, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली
7. कृष्ण राज सिंह, असिस्टेंट कमाण्डेंट, एसएसटीपीएस शक्तिनगर (यूपी)
8. आर. मुरलीधरन, असिस्टेंट कमाण्डेंट, ग्रुप मुख्यालय, चेन्नई
9. अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक/कार्य0, यूआरएससी/आईएसएसी बैंगलोर
10. चित्रा सेन सिंह, निरीक्षक/कार्य0, आरएचएसटीपीपी रिहंद (यूपी)
11. महेंद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर, बल मुख्यालय, नई दिल्ली
12. वी. जया कुमार, इंस्पेक्टर, बैंगलोर एयरपोर्ट
13. गुलाम मोहिउद्दीन चैपन, सब इंस्पेक्टर, एचईपी उरी-1 14. भवाना राम, सहायक सब इंस्पेक्टर, डीएमआरसी दिल्ली
15. बुद्ध सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर, सीजीबीएस नई दिल्ली
16. जे. मोहनन, सहायक सब इंस्पेक्टर, एसडीएससी शार 17. नरेंद्र कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सीजीबीएस नई दिल्ली
18. सी. गणेशन, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, इन्फोसिस बैंगलोर
19. श्यामा पद सरकार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, गुवाहाटी एयरपोर्ट
20. के. आई. मैथ्यू, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सीपीटी कोचीन
21. मोहन सिंह, सिपाही/टीएम, डीएमआरसी दिल्ली
22. बिस्वा नाथ मालाकार, सिपाही/टीएम, ओएनजीसी जोरहाट
23. जीबन कृष्णा हाजरा, सिपाही/टीएम, ऑयल दुलियाजान