मुंबई: ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता अरमान कोहली को शनिवार को लम्बी पूछताछ के बाद रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया था. मगर शायद ही किसी को इस बात की जानकारी होगी की अरमान कोहली पर एक और मामला चल रहा है और वो भी बॉम्बे हाईकोर्ट में. अरमान कोहली पर जो दूसरा केस चल रहा है वो उनकी पूर्व लिव इन पार्टनर रहीं नीरू रंधावा से जुड़ा हुआ है.


दरअसल, अरमान कोहली की दो साल यानि 2016 से 2018 तक लिव इन पार्टनर रहीं नीरू रंधावा ने अरमान कोहली पर उनके साथ बुरी तरह से मारपीट कर उन्हें घायल करने और उनके साथ गाली-गलौच करने का इल्जाम लगाया था. जिसके बाद इसकी सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई मगर एक विशेष शर्त पर अरमान कोहली को इस मामले में सजा से राहत मिल गई थी.


25-25 लाख के दो चेक हुए बाउंस


नीरू रंधावा के वकील कुशल मोर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा, "अरमान कोहली और उनके भाई रजनीश कोहली ने एक शपथपत्र के माध्यम से बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा था कि वो नीरू रंधावा को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये देंगे. इस समझौते के बाद रजनीश कोहली द्वारा साइन किया गया 50 लाख रुपये का चेक तो उस वक्त क्लियर भी हो गया था, मगर बाद में दिये गये 25-25 लाख रुपये के दो चेक बाउंस हो गये थे. साफ है कि अरमान कोहली ने मारपीट के मामले में सजा से बचने के लिए जो हलफनामा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किया था और इसके जरिए जो वादा नीरू रंधावा से किया था उसे निभाया नहीं."


उल्लेखनीय है केस को वापस लेने के एवज में नीरू रंधावा को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देने की पेशकश खु्द अरमान कोहली और उनके परिवार के ओर से की गई थी. नीरू के वकील कुशल मोर कहते हैं, "बाउंस हुए 25-25 लाख रुपये के दोनों चेक अरमान कोहली के भाई रजनीश कोहली ने साइन किये थे, जो अब दुनिया में नहीं हैं. चेक बाउंस से जुड़ा एक मामला उन पर भी अंधेरी के एक कोर्ट में चल रहा था." गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही अरमान के दिव्यांग भाई रजनीश की मौत हो गई थी."


कल होनी है मामले पर सुनवाई


उल्लेखनीय है कि मुआवजे की आधी रकम नहीं चुकाने से जुड़े मामले की अगली सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में मंगलवार यानी 31 अगस्त को होनी है. वकील कुशल मोर आगे कहते हैं, "ये सरासर कोर्ट की अवमानना का मामला है. अपने वायदे से मुकरने के चलते ही नीरू रंधावा को अरमान कोहली के‌ खिलाफ एक बार फिर से बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने‌ को मजबूर होना पड़ा है. मगर कोविड से उपजे हालात के चलते पिछले डेढ़ साल से इस मामले की सुनवाई नहीं हो पा रही थी."


बता दें कि अरमान कोहली की लिव-इन-पार्टनर रहीं नीरू रंधावा ने 2018 में अरमान पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित और गाली-गलौच कर उनके सिर पर चोट पहुंचाने का इल्जाम लगाया था. उस वक्त एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए नीरू ने अरमान कोहली की ज्यादतियों को विस्तार से एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर बताया था.


यह भी पढ़ें.


Harish Rawat के एक बयान ने मचा दी खलबली! पंजाब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के पद से होना चाहते हैं मुक्त


सिद्धू के सलाहकार मालविंदर ने दिया इस्तीफा, कश्मीर और इंदिरा गांधी पर दिया था विवादित बयान