एंटीलिया के पास से मिली गाड़ी का मिला एक और CCTV फुटेज, शातिर तरीके से कार से निकल रहा है शख्स
मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक से भरी संदिग्ध कार का एक ओर सीसीटीवी फुटेज क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ लगा. इस फुटेज के मुताबिक कार में सवार शख्स डिक्की के दरवाजे से बाहर निकला.
मुंबई में उस वक्त माहौल खराब होते दिखाई पड़ा जब मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलीया' के 500 मीटर की दूरी पर एक विस्फोटक से भरी संदिग्ध कार मिली. प्राथमिक जांच में कार की नंबर प्लेट पर फेक नंबर पर था. वहीं अब घटना स्थल के पास से मिली एक सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सस्पेक्ट जिसने स्कॉर्पियों को अंबानी के घर के पास खड़ा किया था वो करीब रात के 3 बजकर 21 मिनट पर बड़ी शातिर तरीके से कार से बाहर निकला.
संदिग्ध 2 घंटे तक बैठा रहा गाड़ी में
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कार में सवार शख्स कार की डिक्की के डोर को खोलते हुए पीछे के रास्ते से बाहर निकला. क्राइम ब्रांच के मुताबिक संदिग्ध ने रात 1 बजे के करीब कार पार्क की और 2 घंटे तक संदिग्ध कार में बैठा रहा. फिर रात 3 बजकर 20 मिनट पर डिक्की के डोर से बाहर निकल गया.
क्राइम ब्रांच की माने तो उन्हें शक है कि कार सवार शख्स को पिक करने एक और संदिग्ध कार मौके पर आयी थी जो उसे गाड़ी में बिठाकर ले गई. इस आशंका की वजह ये है कि आगे के रास्ते पर वो सख्श रोड पर दिखाई नहीं दिया.
पूरी फैमली को उड़ाने का इंतजाम हो गया है
वहीं, मुंबई पुलिस के सूत्रों की माने तो संदिग्ध स्कॉर्पियों की जांच के दौरान उसमें से एक बैग मिला जिस पर मुंबई इंडियंस लिखा था. वहीं उस बैग में एक चिट्ठी मिली जिसमें लिखा था कि, "नीता भाभी और मुकेश भैय्या फैमिली यह एक झलक है. अगली बार यह समान पूरा होकर आएगा तुम्हारी पूरा फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है संभल जाना, गुड नाइट"
यह भी पढ़ें.
लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में 5 मार्च को होगी सुनवाई, कोर्ट ने झारखंड सरकार को दी मोहलत
देखिए कैसी है Mukesh Ambani के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार? | Ground Report