नई दिल्लीः कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपनी अजीबो गरीब बयान तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी वो अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं लेकिन इन सबके अलावा एक और बात भी है जो उन्हें औरों से अलग बनाती है और वो है उनका अंग्रेजी ज्ञान. शशि शरूर की डिक्शनरी से कोई ना कोई ऐसा शब्द निकल ही आता है जो पहले कभी आस्तित्व में रहा ही ना हो यो आप यूं कह सकते हैं कि उस शब्द के रचयिता वो खुद हैं.
इस बार भी एक नया शब्द उन्होंने इजाद किया है, hippopotomonstrosesquipedaliophobia.... पढ़ के देखिए शायद समझ आ जाए. इस शब्द में 35 अक्षर हैं. और इसका मतलब है फोबिया. फोबिया एक ऐसा बीमारी है जिसमें इंसान को किसी चीज से डर लगने लगता है.
ये शब्द चर्चा में इसलिए आया है क्यों कि इंटरनेट सेंसेशन सलोनी गौड़ उर्फ ‘नज़मा आपी’ जो कि मिमिक्री करती हैं. उनका एक YouTube चैनल भी है. उन्होंने इसे लेकर एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वो शशि थरूर की तरह भारी भरकम अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल करती दिख रही हैं वो भी थरूर के एक्सेंट का इस्तेमाल करते हुए. इस वीडियो में वो सुष्मिता सेन की आने वाली वेब सीरीज ‘आर्या’ और चंद्रचूड़ सिंह की बात कर रही हैं. ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है.
सलोनी गौड़ के इस वीडियो को फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने शशि थरूर को टैग करते हुए रीट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ये बहुत शानदार है. शशि थरूर, आपने इसे देखा?
हंसल मेहता के रीट्वीट का जवाब देते हुए शशि थरूर ने लिखा, कॉमिक नकल से खुश हुआ. फिर भी मुझे विश्वास है कि इतने शानदार तरीके से मैं बातूनी नहीं हूं… साफ है कि स्क्रीन पर मौजूद कलाकार को बड़े शब्दों का फोबिया hippopotomonstrosesquipedaliophobia नहीं है.
इससे पहले 2018 में अपनी किताब The Paradoxical Prime Minister की लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने एक शब्द Floccinaucinihilipilification इस्तेमाल किया था, जिसमें 29 अक्षर थे.
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को योगी सरकार ने दी 'Y' श्रेणी की सुरक्षा
राजनाथ सिंह ने कहा- भारत-चीन में सैन्य स्तर पर बातचीत जारी, सरकार किसी को अंधेरे में नहीं रख रही