तमिलनाडु: चेन्नई के चिड़ियाघर में कोरोना वायरस से एक और शेर की मौत, तीन की हालत गंभीर
तमिलनाडु के अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान में एक और शेर की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है. ये इस चिड़ियाघर में शेर की दूसरी मौत है. वहीं यहां पर 7 शेर कोविड 19 का शिकार हो चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
तमिलनाडु में चेन्नई के पास वंदालुर में स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान में एक और शेर की कोविड 19 से बुधवार सुबह मौत हो गई है. दरअसल चिड़ियाघर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो हफ्तों में ये दूसरी मौत है. इससे पहले एक शेरनी ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था. 12 साल के एशियाई नर शेर की मौत की पुष्टि करते हुए एएजेडपी के उपनिदेशक ने बताया कि पथबनाथन नाम के शेर को चिड़ियाघर के सफारी क्षेत्र में रखा गया था.
इसके साथ ही उपनिदेशक ने अपने बयीन में कहा कि 'राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन जून को इस शेर के नमूनों में कोविड 19 संक्रमण मिला था, जिसके बाद से शेर का इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक इससे पहले तीन जून को भी चिड़ियाघर में नीला नाम की शेरनी की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी. वहीं चिड़ियाघर के 14 में से सात शेर कोविड 19 की चपेट में आ गए हैं.
तीन शेरों की हालत गंभीर
अधिकारियों के मुताबिक कोविड से संक्रमित तीन शेरों की हालत गंभीर बनी हुई है. चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक और तमिलनाडु पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ पूरी कोशिश कर रहे हैं कि शेर जल्द से जल्द ठीक हो सकें.
चिड़ियाघर को कोविड फ्री रखने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक पशुओं में कोविड 19 संक्रमण का पता चलने के बाद से चिड़ियाघर प्रबंधन हर संभव प्रयास कर रहा है, जिससे कि अन्य जानवरों तक इस वायरस का प्रसार ना हो सके. वहीं जानवरों के बाड़े संक्रमण मुक्त किए जा रहे हैं और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली: AIIMS के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर लगी आग, दमकल की 22 गाड़ियों ने पाया काबू
DTC ने एक हजार बसों की खरीद ठंडे बस्ते में डाली, BJP ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप