नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्वीट फिर से चर्चा में है. इस बार सुषमा के ट्वीट ने एक महिला का आत्महत्या करने से रोका है. विदेश मंत्री ने ट्वीट करके ज्योति एस पांडे नाम की महिला को खुदकुशी करने से रोका. महिला न्यूजीलैंड के लिए वीजा नहीं मिलने पर खुदकुशी की बात कह रही थी. इसके बाद सुषमा ने मदद का भरोसा दिया.





ज्योति नाम की महिला को वीजा को लेकर दिक्कतें आ रही थी

असल में ज्योति नाम की महिला को वीजा को लेकर दिक्कतें आ रही थी. महिला ने ट्वीट कर लिखा कि 'मेरा वीजा के लिए मदद करें, मुझे क्या आप तक बात पहुंचाने के लिए सुसाइड करना पड़ेगा ?' इस पर सुषमा स्वराज ने कहा कि 'आप सुसाइड मत करिए. अपनी बात बताईए.' इसके बाद विदेश मंत्री ने महिला के साथ ट्वीट पर ही लंबी बात की और मदद का भरोसा दिलाया.



सुषमा स्वाराज ट्वीट के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा चुकी हैं


गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार सुषमा स्वाराज ट्वीट के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा चुकी हैं. बस एक ट्वीट और फरियादी को मदद मिल जाती है. इसी तर्ज पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी अक्सर लोगों को मदद पहुंचाते हैं. चलती ट्रेन में हर तरह से मदद को वे तैयार रहते हैं. चाहें वह बच्चे को दूध पहुंचाने की बात हो या फिर छेड़खानी करने वाले को सबक सिखाना हो.