(हमारे पाठक अरुण उत्तरेश्वर व्यवहारे, रोहित असवाल, प्रशांत सेन, सौरभ मणि, आमिर सैफी, गौरव सिंह, हुकुमराज नाथ, नीरज कुमार, राजेश कुमार और जॉन के पूछे गए सवालों के आधार पर ये लेख लिखा गया है.)


सवाल- जे डे कौन थे? कहां काम करते थे?
वरिष्ठ पत्रकार जे डे का पूरा नाम ज्योतिर्मय डे था. वो मुंबई में अंग्रेजी अखबार मिड डे के लिये काम करते थे.


सवाल- जे डे की हत्या कब और कहां की गई?
साल 2011 में मुंबई के पवई इलाके में ज्योतिर्मय डे की हत्या की गई थी. अंडरवर्ल्ड के शूटरों ने 5 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी थी. हत्या के वक्त जे डे अपनी मोटरसाईकिल पर सवार थे. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गों ने जे डे की हत्या की थी.


सवाल- जे डे की हत्या क्यों की गई?
मुंबई पुलिस ने पाया कि अंडरवर्लड डॉन छोटा राजन ने शक की बिनाह पर जेडे की हत्या करवाई थी. राजन को शक हो गया था कि जे डे उसके दुश्मन दाऊद इब्राहिम से मिल गये हैं. इस वजह से वो अपने अखबार में छोटा राजन के खिलाफ खबरे रहे थे. राजन को ये भी शक था कि उसे मरवाने के लिये जेडे डी कंपनी की मदद कर रहे हैं क्योंकि जेडे ने उन्हें लंदन और फिलिपिंस में मिलने के लिये बुलाया था.


दो किताबें लिख चुके जे डे अपनी तीसरी किताब छोटा राजन पर लिख रहे थे. इस किताब में वे छोटा राजन की जिंदगी के हर पक्ष को पेश करना चाहते थे. छोटा राजन पर रिसर्च के लिए वे कई लोगों से मिले जिनमे छोटा राजन के दुश्मन डी कंपनी के लोग भी शामिल थे. बस इसी बात ने राजन के कान खड़े कर दिए. राजन को लगने लगा डे दाऊद गिरोह के लिए काम करने लगे हैं. इसी वजह से राजन ने जे डे की हत्या करवा दी.


सवाल- जे डे के हत्यारों को कितनी सजा हुई है?
मुंबई की विशेश मकोका अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन समेत 9 दोषियों को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है. इसी मामले में छोटा राजन को उकसाने की आरोपी पत्रकार जिग्ना वोरा को बरी कर दिया है. इसी मामले में साजिश रचने का एक तीसरा आरोपी पॉल्सन जोसेफ भी बरी हो गया है. जे डे हत्याकांड में कुल 13 आरोपी थे, जिनमें ये तीन बड़े नाम थे.