नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन को तैयार है क्योंकि जनता चाहती है कि सब साथ आएं. उसने यह भी कहा कि बीजेपी विरोधी दलों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने जो वादे किए थे, वो धोखा साबित हुए हैं. जनता इनसे छुटकारा चाहती है. हमारा रुख बहुत साफ है कि जो बीजेपी से जनता को निजात दिलाने के लिए हमारे साथ आएगा, उसका स्वागत है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘तीन प्रदेशों के नतीजों से साफ है कि लोग बीजेपी की सरकार नहीं चाहते हैं. कांग्रेस जनता के सरोकार को लेकर चलती है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि बीजेपी को हराने के लिए जनता चाहती है सब साथ हों और हम भी चाहते हैं सब साथ हों.’’ बब्बर ने कहा, ‘‘बीजेपी के खिलाफ ताकतों को एक दूसरे को कमजोर नहीं करना चाहिए.’’
यह भी पढ़ें-
गाजीपुर में बोले पीएम मोदी: कर्जमाफी का लॉलीपॉप थमा कर कांग्रेस ने किसानों के पीछे पुलिस छोड़ी
आप का आरोप- रात एक बजे 70 कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस, ये लोकतंत्र नहीं 'खट्टरतंत्र' है
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में जैश के 4 आतंकी ढेर, ऑपरेशन खत्म होने के बाद पत्थरबाजी
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा- वोट के लिए PM मोदी 2019 में करा सकते हैं सर्जिकल स्ट्राइक
वीडियो देखें-