नई दिल्ली: नोटबंदी की कामयाबी को लेकर बीजेपी देश में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एलान किया है कि आठ नवंबर को बीजेपी देश में ‘काला धन विरोधी दिवस’ मनाएगी. आपको बता दें कि पिछले साल आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था और पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद कर दिए थे.


देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगी बीजेपी


‘काला धन विरोधी दिवस’ के दौरान बीजेपी के सभी नेता देशभर में भ्रमण करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. ये नेता सरकार की तरफ से कालेधन के खिलाफ उठाए हए कदम को जनता के बीच जाकर प्रचारित करेंगे.  अरुण जेटली ने आज कालेधन के खिलाफ सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की चर्चा की.


सरकार ने कालेधन के खिलाफ कड़े कदम उठाए- अरुण जेटली


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया, ‘’कालेधन के खिलाफ हमारी सरकार ने एसआईटी का गठन किया. हमने कालेधन रखने वालों को मौका भी दिया कि वह अपने काली संपत्ति को घोषित कर दें नहीं तो दस साल की सजा और जुर्माना लगाया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारी सरकार ने जी-20 देखों के अलावा कई देशों के साथ कालेधन पर संधि की और स्विट्ज़रलैंड के साथ भी समझौते किए.’’


अरुण जेटली ने आगे कहा, ‘’काले धन की राउंड ट्रिपिंग को रोकने के लिए भी सरकार ने कानून बनाए. इतना ही नहीं मॉरीशस जैसे देशों से देश का पैसा सफेद होकर वापस आता था, उसको रोकने के लिए भी कानून बनाया.’’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी एक बहुत बड़ा कदम था.


जेटली ने कांग्रेस पर साधा निशाना


इस दौरान जेटली ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’कुछ हफ्ते पहले राज्यसभा चुनाव के समय कांग्रेस चुनाव आयोग के गीत गा रही थी, लेकिन अब वह चुनाव आयोग पंर सवाल खड़ा कर रही है. जाहिर है कांग्रेस अपनी ज़मीन खो चुकी है.’’


जेटली ने कहा, ‘’ कांग्रेस देश और दुनिया की आंखों में धूल झौंकती रही. हमें बैंकों की खस्ता हालत विरासत में मिली है. हमने देश में बैंकों की स्थिति को ठीक किया. पिछले दो-तीन सालों से हम इससे जूझ रहे थे.’’


कांग्रेस मनाएगी ‘काला दिवस’


बता दें कि जहां बीजेपी आठ नवंबर को ‘काला धन विरोधी दिवस’ मनाएगी. वहीं, कांग्रेस ने इस दिन ‘काला दिवस’ मनाने का एलान किया है. कांग्रेस ने कहा कि देश के सह बड़ा धोखा 8 नम्बर 2016 को हुआ. इसलिए विपक्ष काला दिवस मनाएगा. इस दिन विपक्षी दल देश भर में अपने-अपने राज्यों में काला दिवस मनाएंगे और विरोध दर्ज करेंगे.