CAA protests Live: घुसपैठियों के साथ है कांग्रेस इसलिए कर रही है NPR का विरोध- प्रकाश जावड़ेकर
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों की ताजातरीन अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...
ABP News Bureau
Last Updated:
27 Dec 2019 05:12 PM
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि महात्मा गांधी के समय कांग्रेस अलग थी. आज की कांग्रेस घुसपपैठियों के वोट के लिए NPR का विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी घुसपैठियों के साथ है.
केंद्रीय मंत्रीप्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि NPR से गरीब की पहचान होती है. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस का एकमात्र आधार भ्रष्टाचार है. दरअसल प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि NRC और NPR का नतीजा वैसा ही होगा जैसा नोटबंदी का हुआ था.
राजस्थान और दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र के आजाद मैदान में भी हजारों की संख्या में लोग नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
राजस्थान के अजमेर में भी प्रदर्शनकारी नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस कानून को लाकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देश को अशांत कर दिया है.
दिल्ली के जामा मस्जिद के पास भी जुमे की नमाज के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद कुछ लोगों ने यूपी भवन के पास प्रदर्शन किया जहां से अनेक लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. इन प्रदर्शनों की वजह से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस भीड़ पर नजर रखी हुई है. बता दें कि यूपी में भी एहतियात के तौर पर 21 जिलों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. पुलिस यहां फ्लैग मार्च कर रही है.
सुरक्षा के मद्देनजर लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिया गया है.
जुमे की नमाज के दौरान सीलमपुर इलाके में तमाम सुरक्षा बंदोबस्त के बीच में नमाज अदा की गई है. साथ ही कहीं न कहीं कुछ तनाव का माहौल देखा गया लेकिन इस बीच छठी क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची ने डीसीपी नार्थ ईस्ट को फूल देकर इलाके में शांति कायम रखने की गुजारिश की है.
बैकग्राउंड
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनों के बीच ऐहतियाती कदम के तौर पर गुरुवार रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में इंटरनेट सेवा रोक दी गयी. हालांकि शुरुआत में राज्य के नौ जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने एक आदेश जारी किया कि शुक्रवार मध्यरात्रि तक 21 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.
आज नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर भी प्रदर्शन हुआ. इन प्रदर्शनों में अलका लांबा भी शामिल रहीं. इसी बीच विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर बैठक जारी है. वहीं विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से तानाशाही का आरोप लगा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -