(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anti Defection Law: TMC के बागी सांसदों को लोकसभा सचिवालय ने दिया नोटिस, 15 दिनों में मांगा जवाब
Anti Defection Law: दोनों सांसदों के ख़िलाफ़ तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा था.
Anti Defection Law: तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों, शिशिर अधिकारी और सुनील कुमार मंडल के ख़िलाफ़ दल बदल क़ानून के उल्लंघन के मामले में की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है. इन सांसदों को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है.
दोनों सांसदों के ख़िलाफ़ तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा था. पत्र में दोनों सांसदों पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया गया था. शिशिर अधिकारी बंगाल में कांथी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, जबकि सुनील कुमार मंडल बर्धमान पूर्व लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
शिशिर अधिकारी बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक शुभेन्दु अधिकारी के पिता हैं. शुभेन्दु अधिकारी ने बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. टीएमसी का आरोप है कि शिशिर अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान शुभेन्दु अधिकारी के पक्ष में प्रचार किया था.
माना जा रहा है कि संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से तीन दिन पहले ये क़दम उठाकर लोकसभा स्पीकर की ओर से सदन को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की गई है. दोनों पार्टी सांसदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए टीएमसी लगातार स्पीकर से अनुरोध कर रही थी. 18 जून को एक प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इससे जुड़े सवाल के जवाब में कहा था कि लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने उन्हें पत्र लिखकर दल बदल क़ानून के तहत दोनों सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी. स्पीकर ने कहा था कि इस मामले को लोकसभा की विषेशाधिकार समिति के पास भी भेजा जाएगा.
इन दोनों सांसदों के साथ साथ वाईएसआर कांग्रेस के सांसद के रघु रामकृष्णन राजू को भी दल बदल क़ानून के उल्लंघन की शिकायत पर नोटिस भेजकर 15 दिनों में जवाब मांगा गया है.