श्रीनगर में इजरायल विरोधी प्रदर्शन, फिलिस्तीन के समर्थन में वॉल पेंटिंग बनाने वाले आर्टिस्ट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर पुलिस ने चेतवानी जारी की है कि कोरोना और कानून व्यवस्था को देखते हुए किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शनों पर सख्ती से निपटा जाएगा.
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में इजरायल विरोधी प्रदर्शनों पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने श्रीनगर के पादशाही बाग इलाके से 18 साल के एक युवक को इसलिए गिरफ्तार किया है कि उसने फिलिस्तीन के समर्थन में एक वॉल पेंटिंग बनाई थी. पुलिस ने लोगों को हर हाल में विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने की चेतवानी जारी की है.
घाटी के कई इलाकों में भी इजरायल-फिलिस्तीन जंग का असर दिख रहा है. ईद के दिन शुक्रवार को श्रीनगर में लोगों के जरिए इजरायल के विरोध में एक प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में मुट्ठी भर प्रदर्शनकारी शामिल हुए और उन्होंने नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान इजरायल के प्रोडक्ट्स का भी बॉयकॉट करने का भी अपील की गई, इजरायल विरोधी नारेबाजी की गई और इजरायल का ध्वज भी जलाया गया.
मुदासिर गुल नाम का आर्टिस्ट गिरफ्तार
प्रदर्शन के दौरान मुदासिर गुल नाम के एक आर्टिस्ट ने एक फिलिस्तीनी महिला के साथ एक वॉल म्यूरल बनाया. लेकिन अब पुलिस ने मुदासिर को PSA (Public Safety Act) के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने चेतवानी जारी की है कि कोरोना और कानून व्यवस्था को देखते हुए किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शनों पर सख्ती से निपटा जाएगा. कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने ट्वीट कर चेतवानी जारी की.
J&K Police is keeping a very close watch on elements who are attempting to leverage the unfortunate situation in Palestine to disturb public peace and order in the Kashmir valley. We are a professional force and are sensitive to public anguish.
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 15, 2021
गौरतलब है कि फिलिस्तीनी समस्या का कश्मीर की राजनीती से हमेशा से ही करीबी रिश्ता रहा है और वहां होने वाली किसी भी राजनितिक उथल-पुथल का असर कश्मीर घाटी में भी देखने को मिलता है. इजरायल द्वारा हाल ही में किए गए हमलों के चलते बड़ी संख्या में लोग मारे गए जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों ने इजरायल को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी देश ठहराया.
यह भी पढ़ें: कोरोना के हालात पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- गांवों तक ऑक्सीजन की सप्लाई के इंतजाम हों