'फायर एंड फॉरगेट', भारत ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का किया सफल परीक्षण, पलक झपकते ही दुश्मन तबाह
एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना के ऊंचाई वाले क्षेत्र से टेस्ट के बाद भारतीय सेना की ताकत में इजाफा होगा. ये मिसाइल पलक झपकते ही दुश्मन के ठिकाने को तबाह करने का माद्दा रखती है.
भारत ने सोमवार को टैंक विध्वंसक मिसाइल ‘हेलिना’ का एक हेलीकॉप्टर के माध्यम से सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘परीक्षण संयुक्त रूप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय थलसेना और भारतीय वायुसेना के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया गया.’’
कहा जा रहा है कि एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के ऊंचाई वाले क्षेत्र से टेस्ट के बाद भारतीय सेना की ताकत में इजाफा होगा. ये मिसाइल पलक झपकते ही दुश्मन के ठिकाने को तबाह करने का माद्दा रखती है. भारत ने राजस्थान के पोखरण से इस टैंक रोधी हेलिना का सफलतापूर्वक टेस्ट किया है. हेलिना थर्ड जेनरेशन की फायर एंड फॉरगेट क्लास की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है. इसे लाइट हेलिकॉप्टर के जरिए टेस्ट किया गया है. हर तरह के मौसम में इसे फायर किया जा सकता है. दुश्मन के टैंकों को तबाह करने की ये मिसाइल ताकत रखती है.
बयान में कहा गया है कि परीक्षण एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर से किया गया और मिसाइल को एक प्रतिकृति टैंक के टारगेट पर सफलतापूर्वक दागा गया. मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल एक ‘इमेजिंग इन्फ्रा-रेड’ कौशल प्रणाली से निर्देशित होती है. "यह (मिसाइल) दुनिया के सबसे उन्नत टैंक रोधी अस्त्रों में से एक है."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त प्रयास के माध्यम से पहली उपलब्धि के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी. एक इन्फ्रारेड इमेजिंग सीकर (IIR) द्वारा इसे निर्देशित किया गया था. भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के वैज्ञानिकों की टीमों द्वारा इस टेस्ट को किया गया. टेस्ट को सेना के वरिष्ठ कमांडरों और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDDO) के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने देखा.
ये भी पढ़ें- Explainer: जंग, डूबती अर्थव्यवस्था, सियासी उलटफेर, भारत के दाएं-बाएं ऊपर-नीचे कहीं कोहराम, कहीं खलबली