ICMR के सीरो सर्वे में रायपुर के 13.41 प्रतिशत और दुर्ग के 8.31 प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडीज
आईसीएमआर की सीरो सर्वे की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर के 13.41 प्रतिशत, दुर्ग के 8.31 प्रतिशत और राजनांदगांव के 3.76 प्रतिश लोगों में एंटीबॉडीज की मौजूदगी पाई गई है.
रायपुरः छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के 13.41 प्रतिशत, दुर्ग के जिले के 8.31 प्रतिशत तथा राजनांदगांव जिले के 3.76 प्रतिशत लोगों के शरीर में कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने वाली एंटीबॉडीज की मौजूदगी पाई गई है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ के तीन जिलों रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में सीरो सर्वे की अंतरिम रिपोर्ट आईसीएमआर की ओर जारी की गई है.
अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, राजनांदगांव के 3.76 प्रतिशत, दुर्ग के 8.31 प्रतिशत और रायपुर के 13.41 प्रतिशत लोगों के शरीर में कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध लड़ने वाली एंटीबॉडीज की मौजूदगी पाई गई है.
अधिकारियों ने बताया कि सीरो सर्वे के दौरान दुर्ग जिले के आम नागरिकों और उच्च जोखिम वर्गों के 517, राजनांदगांव में 504 और रायपुर में 492 नमूने लिये गए थे. इन 1513 नमूनों में से 8.5 प्रतिशत यानि 128 नमूनों में एंटीबॉडीज पाई गई हैं.
उन्होंने बताया कि आईसीएमआर की ओर से राज्य के दस जिलों में किए गए सीरो सर्विलेंस की विस्तृत रिपोर्ट और निष्कर्ष आगामी 15 दिनों में जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में हुये सीरो सर्वे में संक्रमित लोगों के आधिकारिक आंकड़ों तुलना में ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी मली थी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में गुरुवार तक 95,623 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी. राज्य में वायरस से संक्रमित 752 लोगों की मौत हुई है.यह भी पढ़ें-
CSK vs DC, IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, चेन्नई को 44 रनों से हराया