कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली ‘एंटीबॉडी कॉकटेल’ अब भारत में भी उपलब्ध
इस दवा में Casirivimab और Imdevimab नाम की दो दवाओं का मिश्रण है. ये दोनों एंटीबॉडी दवाएं है जो वायरस पर बेहतर ढंग से असर करती है. हल्के व मध्यम स्तर का संक्रमण जिन मरीजों में है, उनपर ये दवा काफी कारगर बताई जा रही है.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जंग जारी है. इसी बीच खबर है कि विश्व की अग्रणी दवा निर्माता कंपनी Roche द्वारा बनाई गई 'एंटीबॉडी कॉकटेल' अब भारत में भी उपलब्ध होगी. Roche एक स्विस कंपनी है. भारत में ये दवा मशहूर फार्मा कंपनी सिप्ला के जरिए लोगों तक पहुंच सकेगी.
हल्के और मध्यम लक्षणों वाली मरीजों का काफी कारगर है ये दवा
इस दवा में Casirivimab और Imdevimab नाम की दो दवाओं का मिश्रण है. ये दोनों एंटीबॉडी दवाएं है जो वायरस पर बेहतर ढंग से असर करती है. खासतौर पर हल्के व मध्यम स्तर का संक्रमण जिन मरीजों में है उनपर ये दवा काफी कारगर बताई जा रही है. Central Drugs Standards Control Organisation (CDSCO) ने देश में कोरोना महामारी को लेकर जो हालात बन रहे थे उसके मद्देनजर इसी माह के पहले सप्ताह में इसके इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी. तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे की ये दवा जल्द ही भारतीयों के लिए उपलब्ध हो सकेगी. यूरोप और अमेरिका में इस दवा के इस्तेमाल को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है.
12 साल के उपर के बच्चों को भी दी जा सकती है ये एंटीबॉडी कॉकटेल
इस दवा के बारे में सामान्य भाषा में कहा जाए तो ये लैब में बनाए गए प्रोटीन हैं. ये प्रोटीन वायरस से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम की क्षमता की कॉपी करते हैं, जिससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. खास बात ये है कि इस दवा का इस्तेमाल 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी किया जा सकता है. हालांकि इस दवा की कीमत फिलहाल काफी अधिक रहेगी. एक व्यक्ति के लिए इसकी कीमत 59,750 रुपए होगी, जो आम आदमी के लिहाज से काफी ज्यादा कही जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
अमेरिकी अखबार का दावा, दुनिया में कोरोना फैलने से पहले Wuhan की लैब में बीमार पड़े थे कर्मचारी