न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर बड़ी कामयाबी मिली है. कैरेबियाई देश एंटीगुआ और बरबूडा के पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा कि भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी जल्द भारत के हवाले होगा. एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि वे मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार हैं. सिर्फ कोर्ट की मंजूरी का इंतजार है.


कोई नहीं चाहता कि मेहुल चौकसी हमारे यहां रहे- गैस्टन ब्राउन


गैस्टन ब्राउन ने कहा, ''एंटीगुआ में कोई नहीं चाहता कि मेहुल चौकसी हमारे यहां रहे. हम भरोसा देना चाहते हैं कि उसका प्रत्यर्पण हम करें. यह केवल कुछ वक्त की बात है. उसके पास नागरिकता के कारण कुछ संवैधानिक अधिकार हैं. उसकी अपील खत्म होते ही वो वापस भारत जाएगा. वो अपने आप नहीं जा रहा है और उसकी अपील न्यायालय में है. इसलिए यह सरकार के हाथ में नहीं है.''



मेरे और पीएम मोदी के रिश्ते बहुत अच्छे- गैस्टन ब्राउन


एंटीगुआ के पीएम ने आगे कहा, ''वो एक धोखेबाज है. उसे वापस जाना होगा. इस बीच भारतीय एजेंसियां चाहें तो एंटीगुआ-बरबूड़ा में उससे पूछताछ कर सकती है. यदि वो इसके लिए तैयार होता है तो क्योंकि इसमें मानवाधिकार का मामला आता है. भारत और एंटीगुआ के सम्बंध अच्छे हैं. मेरे और पीएम मोदी के रिश्ते बहुत अच्छे है. मेहुल का प्रत्यर्पण केवल वक्त की बात है.''


बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक को को 14,000 करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला पिछले साल जनवरी में उजागर होने के बाद चोकसी देश से भाग गया. इस मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और खुद चोकसी आरोपी हैं.


यह भी पढें-


पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता


ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी ने कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की, भारत ने किया खारिज


पश्चिम बंगाल में भी लागू होगा NRC, किसी हिंदू को इससे बाहर नहीं रखा जाएगा- कैलाश विजयवर्गीय


मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- ट्रंप जाहिल आदमी