Antilia Bomb Scare: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के नजदीक विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो कार खड़ी करने के मामले में आज एक और नई बात सामने आई है. इस मामले में आरोपी सचिन वाजे की जांच हो रही है. सचिन वाजे मुंबई के ट्राइडेंट होटल में समय बिताते थे. अब इसी होटल की सीसीटीवी फुटेज में एक मिस्ट्री वूमेन कैद हुई है. एनआईए इस मामले की पहचान करने में जुट गई है.


फर्जी पहचान पत्र बनाकर होटल में रहते थे वाजे


दरअसल मुंबई पुलिस के निलंबित एपीआई सचिन वाज़े अपने कामकाज का अधिकतर समय मुंबई के ट्राइडेंट होटल में बिताते थे. सप्ताह के 4 से 5 दिन सचिन वाजे ट्राइडेंट होटल में ही रहते थे. एनआईए की जांच टीम ने ट्राइडेंट होटल में जाकर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एनआईए ने कई सीसीटीवी डीवीआर भी जप्त किए थे. इसी जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि सचिन वाज़े  एक फर्जी पहचान पत्र बनाकर इस ट्राइडेंट होटल में रह रहे थे.


होटल ट्राइडेंट के CCTV कैमरे में एक महिला भी दिखी है. इस महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. CCTV में यह महिला कैद हुई है. महिला ने हाथों में नोट गिनने की मशीन ली हुई है, लेकिन चेहरे पर मास्क लगा है, इसीलिए महिला की पहचान करना मुश्किल हो रहा है. एनआईए ने लॉबी, लिफ्ट से होते हुए रूम तक करीब 35 से 40 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इक्क्ठा की है, लेकिन महिला ने कहीं भी मास्क नहीं हटाया है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती तफ़्तीश में साफ है कि महिला पुलिस महकमे से ताल्लुके नहीं रखती है.


महिला पर मनसुख की हत्या के आरोपी शिंदे की करीबी होने का शक


एनआईए को शक है कि ये महिला मनसुख की हत्या के आरोपी विनायक शिंदे की करीबी है, जो सचिन वाज़े के लिए काम करती है. एनआईए जल्द  इस बारे में भी विनायक से पूछताछ करने की कोशिश करेगी. एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, इस महिला का संबंध गुजरात से है. ये महिला एक गाड़ी में थी, लेकिन ये बाद के होटल में आई थी. वाज़े इस महिला के साथ होटल में एक ही कार में 16 फरवरी को आया था. लेकिन पहले वाज़े होटल के अंदर जाता है और फिर बाद में ये महिला अंदर जाती है. वाजे ने किसी भी महिला को पहचानने या उसके साथ होने से इनकार किया है.


यह भी पढ़ें-


परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, मामले को गंभीर बताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट जाने को कहा


Petrol Diesel Price: एक साल में पेट्रोल 21.58 रुपए, डीजल 19.18 रुपए महंगा हुआ, और पेट्रोल सिर्फ 18 पैसे, डीजल 17 पैसे हुआ सस्ता