उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों के साथ बरामद स्कॉर्पियों कार और उसके बाद उस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद होने से महाराष्ट्र में हड़कंप मचा हुआ है. इसकी वजह है इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाले की गिरफ्तारी. इस केस में एनआईए ने मंगलवार को एक और काले रंग की मर्सिडीज कार बरामद की है, जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि वे सचिन वाजे ही इस्तेमाल करते थे. इस घटन के एक दिन बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को हटाया गया है.
एंटीलिया केस से संदेह के घेरे में मुंबई पुलिस
एक तरफ जहां एनआईए की तरफ से रिमांड पर लेकर सचिन वाजे से पूछताछ की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कई राज इस केस से जुड़े बेपर्दा होने लगे हैं. एनआईए के आईजी अनिल शुक्ला ने सोमवार की शाम को एक और काले रंग की मर्सिडीज के बरामद होने का दावा किया.
एनआईए के आईजी ने कहा कि ये वही मर्सिडीज है जिसे सचिन वाजे इस्तेमाल किया करते थे. एनआईए के आईजी अनिल शुक्ला ने मुंबई में कहा- एनआईए ने काले रंग की मर्सिडीज बेंज बरामद की है. स्कॉर्पियों कार की नंबर प्लेट, पांच लाख से ज्यादा की कैश, एक कैश गिनने वाली मशीन और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं. सचिन वाजे इस कार का इस्तेमाल करते थे लेकिन अभी कौन इसका इस्तेमाल कर रहा है उसकी जांच की जाएगी.
एंटीलिया केस खुलते नए राज
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, निलंबित महाराष्ट्र के असिस्टेंड पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे ही पीपीई किट में थे. वाजे के ड्राईवर शेलार ने यह बयान दिया है. सीसीटीवी कैमरे में जो पीपीई किट दिखा था उसे केरोसीन से जलाया गया. सचिन वाजे ने ही उस पीपीई किट को पहन रखा था.
सूत्रों के मुताबिक, मर्सिडीज कार से बहुत से फर्जी नंबर प्लेट मिली है. सचिन वाजे पीपीई किट के अंदर चेक शर्ट पहने थे, जिसे बरामद कर लिया गया है. सचिन वाजे के ड्राईवर ने इस बात की भी पुष्टि की है कि जो शर्ट बरामद हुई है उसे वाजे ने 24 तारीख को पहन रखी थी.
जाहिर है एंटीलिया मामले में एनआईए की जांच के बाद कई रहस्यों से पर्दा हटने अभी बाकी है. इस बीच, परमबीर सिंह के तबादले को इस पूरी घटना से हटाकर नहीं देखा जा सकता है. इसकी एक वजह ये भी है कि जिस वक्त एंटीलिया केस की जांच एनआईए को दी गई, उस समय महाराष्ट्र सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया था. लेकिन अब वही महाराष्ट्र पुलिस इस शक के घेरे में हैं.