Crime Branch Seeks Custody of Sachin Waze: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एंटीलिया कांड और मनसुख हिरन हत्या मामले में गिरफ़्तार सचिन वाजे की कस्टडी की मांग की है. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने बर्खास्त पीआई सुनील माने से भी पूछताछ करने के लिए कस्टडी की मांग की है. मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे पर एंटीलिया कांड और मनसुख की हत्या वसूली के पैसों से कराए जाने का आरोप है.
क्राइम ब्रांच ने एनआईए (NIA) कोर्ट में कहा कि व्यापारी बिमल अग्रवाल की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस स्टेशन में परमबीर सिंह समेत सचिन वाजे के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज है. ऐसे में क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि उन्हें कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे जुड़ी पूछताछ सचिन वाजे से करना अनिवार्य है.
कब होगी अगली सुनवाई?
कोर्ट ने सचिन वाजे से जुड़ी एप्लिकेशन को 22 अक्टूबर को सुनने की तारीख तय की है. कोर्ट ने जेल में बने अस्पताल से रिप्लाय फाइल करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद कोर्ट वाजे की कस्टडी पर फैसला लेगा. बता दें कि इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पीआई सुनील माने की भी कस्टडी की मांग की है. क्राइम ब्रांच ने कहा कि इस मामले में उनसे भी पूछताछ करने की आवश्यकता है.
क्रांइम ब्रांच की इस मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और कोर्ट ने माने की कस्टडी वाली एपलिकेशन को मान्य करार दे दिया है. हालांकि, कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को बर्खास्त पीआई सुनील माने से पूछताछ करने की इजाजत दी है और कोर्ट सचिन वाजे की कस्डटी पर अगली सुनवाई में फैसला लेगा.
क्राइम ब्रांच सुनील माने से 18 और 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूछताछ करेगी. मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिली विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार बरामदगी मामले में एनआईए (NIA) ने मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.
NCP चीफ शरद पवार ने ED, CBI और NCB पर उठाए सवाल, जानें क्या कुछ कहा?