(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एंटीलिया केसः सचिन वाजे और मनसुख हिरेन के बीच मर्सिडीज़ कार में 9 मिनट की हुई थी मीटिंग- सीसीटीवी से हुआ खुलासा
एंटीलिया साजिश में एक और खुलासा हुआ है. मर्सिडीज कार में सचिन वाजे और मनसुख हीरेन के बीच करीब 9 मिनट की बातचीत हुई है. सीसीटीवी के फुटेज से इस बात का खुलासा हुआ है.
मुंबईः एंटिलिया केस में जैसे-जैसे एनआईए की जांच आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे नए खुलासे होते जा रहे हैं. मनसुख हिरण की कथित हत्या के मामले में एबीपी न्यूज के हाथ एक और सीसीटीवी फुटेज लगी है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि कार में करीब 9 मिनट की मीटिंग के बाद मनसुख कार से बाहर निकलता है और फिर सड़क पार कर टैक्सी में बैठकर वहां से निकल जाता है.
एबीपी न्यूज ने पहले भी एक सीसीटीवी फुटेज दिखाया था कि 17 फरवरी को मनसुख हिरण अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी विक्रोली में खड़ी करने के बाद सीएसटी आया था और फिर उसकी मुलाकात सचिन वाजे से काली रंग की मर्सिडीज़ कार में हुई थी.
एनआईए अब यह जानना चाहती है कि इस 9 मिनट की मीटिंग में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई होगी, वाजे ने क्या कुछ कहकर मनसुख से अपनी गाड़ी विक्रोली में खड़ी करने और चाभी उसे देने के लिए कहा होगा.
एजेंसी इस बात की भी जांच कर रही है आखिर मनसुख को क्या ऑफर दिया गया होगा या ऐसा क्या कुछ कहा होगा जिसके बाद मनसुख उसकी स्कॉर्पियो चोरी हो जाने की झूठी एफआईआर दर्ज करवाई थी.
मीटिंग टाइम लाइन
17 फरवरी की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर मनसुख अपनी दुकान से क्रॉफर्ड मार्किट के लिए निकला था.
शाम 7 बजे के करीब मनसुख विक्रोली पहुचता है जहां पर वो अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर देता है.
शाम 7 बजकर 10 मिनट के करीब ओला कैब से वो सीएसटी की ओर बढ़ता है.
रात 8 बजकर 25 मिनट के करीब मनसुख डीसीपी जोन- 1 के ऑफिस के पास पहुचता है जहां पर सिग्नल पर ही सचिन वाजे मर्सिडीज़ गाड़ी से पहुचा.
रात करीब 8 बजकर 26 मिनट पर मनसुख उस मर्सिडीज़ कार में आगे की सीट पर बैठ जाता है.
इसके बाद गाड़ी सिग्नल पार कर आगे जीपीओ के पास खड़ी होती है और दोनों के बीच 9 मिनिट की मीटिंग चलती है.
मीटिंग खत्म होने के बाद 8 बजकर 35 मिनट पर मर्सिडीज़ से बाहर निकलता है.
मनसुख सड़क पार कर 8 बजकर 36 मिनट पर एक टैक्सी में बैठकर निकल जाता है और उसके पीछे पीछे मर्सिडीज़ भी निकल जाती है.