मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाने के बाद आज परमबीर सिंह की मुश्किलें आज बढ़ सकती हैं. सचिन वाजे केस में उनसे पूछताछ हो सकती है. NIA आज परमबीर सिंह को पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है.


दरअसल सचिन वाजे को लेकर परमबीर सिंह पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. 6 जून 2020 को परमबीर सिंह के आदेश पर सचिन वाजे की बहाली हुई थी. बीजेपी का आरोप है कि परमबीर सिंह ने ही वाजे को क्राइम इंजेलिजेंस यूनिट के प्रमुख जैसे अहम पद पर तैनात किया. परमबीर ने ही वाजे को टीआरपी घोटाले समेत सारे हाई प्रोफाइल केस भी सौंपे. इस बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने परमबीर सिंह को हटाने को लेकर बयान दिया है.


राज्य गृहमंत्री ने क्या कहा


महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि परमबीर सिंह का तबादला रूटीन प्रशासकीय ट्रांसफर नहीं है. मुंबई पुलिस विभाग के प्रमुख होने के नाते उनके सहयोगी (सचिन वाजे) अधिकारी ने कुछ गंभीर गलतियां की है. ऐसी गलतियां की है जिसके लिए माफी नहीं दी जा सकती है. इस कारण उनका तबादला किया है. इस मामले में अब जांच में जो सामने आएगा उस अनुसार कार्रवाई होगी.


उन्होंने कहा कि NIA या ATS जांच में बाधा ना आए इसलिए मुंबई के सीपी को हटाया गया है. अनिल देशमुख ने लोकमत के प्रोग्राम में कहा कि NIA को अगर लगता है तो किसी को भी जांच के लिए बुला सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार मजबूत है, पांच साल सरकार पूरा करेगी.


ये भी पढ़ें-
एंटीलिया केस: स्कॉर्पियों में विस्फोटकों की बरामदगी से लेकर पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को हटाने तक, पूरी कहानी


Unemployment in India: कोरोना के बीच दोहरी चोट, देश में मार्च 2021 में 6.5 फीसदी हुई बेरोजगारी दर