Antilia Case: वाजे की डायरी से खुलेगा 100 करोड़ की कमाई का राज, पैसों के हर लेन देन का कोड होगा डिकोड
एनआईए के सूत्रों ने बताया कि उन्हें वाजे के ऑफिस से एक डायरी मिली है, जिसमे पैसों की लेनदेन बारे में इंट्री दिखाई दे रही है और यह इंट्री भी कोडवर्ड में कई गयी है.वाजे की गिरफ्तारी के बाद एनआईए के अधिकारियों ने सीआईयू के ऑफिस में 16 मार्च को रेड की थी. उन्हें वहां से लैपटॉप, मोबाइल, दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और कुछ डॉक्यूमेंट मिले थे.
Antilia Case: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास जिलिटीन के साथ स्कॉर्पियो खड़ी करने के मामले में एनआईए ने मुम्बई पुलिस के एपीआई सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था. उसी गिरफ्तारी के बाद एनआईए की एक टीम ने वाजे के ऑफिस को सर्च किया, जिसके बाद उन्हें वहां से कई चीजें बरामद हुई. एनआईए का दावा है कि उसमे से जो एक डायरी मिली है जो कई राज पर से पर्दा उठा सकती है.
डायरी के अंदर कोडवर्ड में की गईं एंट्री
एनआईए के सूत्रों ने बताया कि उन्हें वाजे के ऑफिस से एक डायरी मिली है, जिसमे पैसों की लेनदेन बारे में इंट्री दिखाई दे रही है और यह इंट्री भी कोडवर्ड में कई गयी है. जांच एजेंसियों का मानना है कि ये उन पैसों की लेनदेन का हिसाब किताब हो सकता है, जिसे बार-रेस्ट्रोरेंट और दूसरी इस्टेबलिशमेंट के कलेक्ट किया जाता था.
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने जो लेटर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजा था, उसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वाजे और सोशल सर्विस ब्रांच के एसीपी संजय पाटिल को पैसे कलेक्शन के लिए कहा था.
एनआईए ने 16 मार्च को सीआईयू के ऑफिस में की थी रेड
वाजे की गिरफ्तारी के बाद एनआईए के अधिकारियों ने सीआईयू के ऑफिस में 16 मार्च को रेड की थी. उन्हें वहां से लैपटॉप, मोबाइल, दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और कुछ डॉक्यूमेंट मिले थे. उसी रेड के दौरान एनआईए को वहां से एक डायरी भी मिली थी, जिसमे पैसों की लेनदेन की कई सारी इंट्री मिली है.
एनआईए के एक बड़े अधिकारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि उन्हें डायरी मिली है, लेकिन उसमें क्या कुछ है, उसकी जांच चल रही है और यह जांच बहुत ही प्राइमरी स्टेज पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब एनआईए इस मामले में ईडी को जल्द ही लेटर लिखकर इस मामले में मानी लॉन्ड्रिंग वाला एंगल की भी जांच करने को बोल सकती है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में आए 24 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले, मुंबई में टूटे सभी रिकॉर्ड
दिल दहला देने वाली तस्वीरें: तेलंगाना में कबड्डी मैच के दौरान गिरी स्टेडियम की गैलरी, कई घायल