एंटीलिया केस: NIA ने सचिन वाजे से जुड़ी 2 और लग्जरी कारों को किया जब्त, पढ़ें- पूरी खबर
मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटों से भरी एसयूवी मिलने के मामले में मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. एनआईए ने गुरुवार को सचिन वाजे की दो और लग्जरी कार जब्त की हैं.
मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गुरुवार को दो और लग्जरी कार जब्त कीं, जिन्हें मुंबई के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे कथित तौर पर इस्तेमाल कर रहा था. एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि एक टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो कार ठाणे के साकेत क्षेत्र में वाजे के आवास के बाहर खड़ी मिली.
सचिन वाजे की कार को किया जब्त इसके अलावा आज एक मर्सिडीज कार भी जब्त की गई. मामले में अब तक जब्त किए गए वाहनों की संख्या पांच हो गई है जिनमें दो मर्सिडीज, एक स्कॉर्पियो और एक इनोवा कार शामिल है. वाहनों को कुंबाला हिल स्थित एनआईए कार्यालय लाया गया.
सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने बृहस्पतिवार को दो पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया जिनमें वाजे का एक सहयोगी और एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शामिल हैं. उद्योगपति मुकेश अंबानी के ‘एंटीलिया’ आवास के बाहर 25 फरवरी को जिलेटिन की छड़ों से भरी कार मिलने के मामले में एनआईए ने शनिवार रात वाजे को गिरफ्तार किया था.
मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का हुआ तबादला मामले को लेकर उठते सवालों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का एक कम महत्वपूर्ण पद पर तबादला कर दिया था. उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नगराले को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.
एनआईए ने मामले की जांच के क्रम में मंगलवार को काले रंग की एक मर्सिडीज कार बरामद की थी और इससे विस्फोटक से लदी एसयूवी की नंबर प्लेट भी बरामद की थी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि सिंह का तबादला उनके कुछ सहकर्मियों द्वारा ‘‘गंभीर और अक्षम्य गलतियां’’ किए जाने के बाद किया गया.
एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस कर रही जांच सिंह के तबादले के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त का तबादला यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से जुड़े प्रकरण की जांच ‘‘उचित तरीके से और बिना किसी बाधा के’’ हो.
देशमुख ने कहा कि एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस की ओर से प्रकरण की जांच ‘‘पेशेवर’’ तरीके से की जा रही है. उन्होंने कहा कि एनआईए और एटीएस से संबंधित जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाईः देशमुख देशमुख ने कहा, ‘‘यह (सिंह का तबादला) कोई प्रशासनिक तबादला नहीं है. एनआईए और एटीएस द्वारा की गई जांच में कुछ चीजें सामने आई हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस प्रमुख (सिंह) के कुछ सहकर्मियों ने कुछ गंभीर गलतियां कीं. वे अक्षम्य गलतियां हैं. इसलिए, उनका तबादला कर दिया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’’
बीजेपी और मनसे के इन आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि अधिकारियों के राजनीतिक आकाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, देशमुख ने कहा, ‘‘एनआईए और एटीएस पेशेवर तरीके से जांच कर रही हैं. जो भी दोषी है, वे निश्चित तौर पर पता लगा लेंगी.’’
13 मार्च को गिरफ्तार हुआ था सचिन वाजे अंबानी के घर के बाहर विस्फोटों से भरी एसयूवी मिलने के मामले में वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. संबंधित एसयूवी के मालिक रहे कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में भी वाजे को संदिग्ध माना जा रहा है. हिरेन ठाणे जिले में पांच मार्च को मृत मिले थे.
हिरेन की हत्या के मामले की जांच एटीएस कर रही है और मामले में इसने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. कारोबारी की संदिग्ध मौत के मामले में उनकी पत्नी ने वाजे पर आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः असम भाजपा ने 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, जानें- वजह