मुंबई: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार मिलने के मामले में एनआईए ने मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को शनिवार को गिरफ्तार किया और आज उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने वाजे को 25 मार्च तक के लिए एनआईए की कस्टडी में भेज दिया.
आज सचिन वाजे को जब कोर्ट में पेश किया गया तब उनके वकील ने कोर्ट में कई गंभीर आरोप लगाए. वाजे के वकील ने कहा, "ये पूरा मामला शक के आधार पर है. ये गिरफ्तारी पूरी तरह से गैरकानूनी है, क्योंकि क्रिमिनल लॉ कभी यह नहीं कहता कि एजेंसी किसी को शक के आधार पर गिरफ्तार करे."
कोर्ट में वाजे के वकील ने दलील दी कि ऐसा कोई भी प्राथमिक मामला वाजे के खिलाफ नहीं है. यह गिरफ्तारी जल्दबाजी और मनमाने तरीके से की गई है. उन्होंने ये भी कहा कि एनआईए ने गिरफ्तारी के पहले प्रोसीजर फॉलो नहीं किया है. वाजे को इस बारे में भी नहीं बताया गया कि उन्हें किस आधार पर गिरफ्तार किया गया. एनआईए का यह फर्ज है कि वो वाजे को इस बारे में बताए.
वाजे के वकील ने ये भी कहा कि वाजे को उनके परिवार वालों से भी बात करने नहीं दिया गया और उनको लीगल मदद लेने की भी इजाजत नहीं दी गई.
एनआई के वकील ने क्या कहा?
एनआईए के वकील ने कोर्ट में जवाब देते हुए कहा कि उनके पास बहुत सबूत हैं. एनआईए के वकील ने कोर्ट में जांच से जुड़े पेपर दिखाए, जिसमें गवाह के बयान, सीडीआर, सीसीटीवी से जुड़ी जानकारी और दूसरे डॉक्युमेंट्स थें. दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने सचिन वाजे को 25 मार्च तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया.