नई दिल्ली: एंटीलिया केस औऱ वसूली कांड में आरोपी सचिन वाजे को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. सचिन वाजे होटल बुक करने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करता था. जिन फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल वाजे करता था उसकी कॉपी abp न्यूज के हाथ लगी है. वाजे मुंबई के एक 5 स्टार होटल में 16 से 20 फरवरी तक रुका था. जहां रूम बुक करने केलिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया.


इस फर्जी आधार कार्ड में सचिन वाजे की फोटो दिख रही है मगर नाम लिखा है- सुधाकर सदाशिव खामकर. खुलासा ये भी हुआ है कि जिस समय वाजे होटल में था वहां उससे गुजरात से मिलने के लिए एक महिला आई थी. महिला के पास पैसे गिनने की मशीन भी थी.


मनसुख हत्याकांड : एटीएस ने दमन से एक कार बरामद की
महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल (एटीएस) ने मनसुख हिरन हत्याकांड के संबंध में दमन से एक कार बरामद की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के नंबर वाली एक वॉल्वो कार सोमवार को बरामद की गई जिसके मालिक का अभी पता नहीं चला पाया है. उन्होंने कहा कि बरामद की गई कार को ठाणे स्थित एटीएस कार्यालय में रखा गया है.


इससे पहले, इस हत्याकांड के संबंध में शनिवार रात को दो व्यक्तियों को गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने गुजरात से एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसने कथित तौर पर आरोपियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराए थे. अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें उक्त व्यक्ति के पास से कई सिम कार्ड मिले थे.

एटीएस ने मामले के संबंध में, निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सटोरिये नरेश गौड़ को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. हालांकि, मनसुख हत्याकांड की जांच 22 मार्च को एनआईए को सौंप दी गई थी लेकिन एटीएस अब भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-

बंगाल के बाद यूपी चुनाव में उतरेंगे अब्बास सिद्दीक़ी, बोले- किसी के भी साथ हो सकता है समझौता

बीजेपी सांसदों से बोले पीएम मोदी- कोरोना में सरकार का काम इतिहास बनाएगा, दुनिया ने भारत के सामर्थ्य को पहचाना