मुंबई में अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में NIA एक्शन में है. वहीं मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल शुरू हो गई है. महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार सचिन वाजे के बचाव में उतर आई है. साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'मेरा मानना है कि सचिन वाजे एक बहुत ही ईमानदार और सक्षम अधिकारी हैं. उन्हें जिलेटिन की छड़ें पाए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एक संदिग्ध मौत भी हुई है. मामले की जांच करना मुंबई पुलिस की जिम्मेदारी है. किसी केंद्रीय टीम की जरूरत नहीं थी.'
"केंद्रीय एजेंसियां मुंबई पुलिस पर दबाव बनाती हैं"
राउत ने आगे कहा, 'हम एनआईए का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी पुलिस ने भी ऐसा किया है. मुंबई पुलिस और एटीएस अच्छी तरह से सम्मानित हैं, लेकिन केंद्रीय एजेंसियां बार-बार मुंबई में प्रवेश करती हैं और मुंबई पुलिस का मनोबल गिराती हैं. यह राज्य में अस्थिरता पैदा करती हैं. मुंबई पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाती हैं.'
वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मुकेश अंबानी के घर के सामने गाड़ी में जो जिलेटिन पाई गई थी उसकी और मनसुख हिरेन के हत्या की जांच NIA और ATS कर रही है. जो भी सच सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
सचिन वाजे का कबूलनामा!
NIA अधिकारियों के साथ 13 घंटे की पूछताछ में सचिन वाजे का झूठ कई बार पकड़ा गया. इस केस में मुंबई पुलिस के तत्कालीन जांच अधिकारी ACP नितिन अलकनुरे को जब सचिन वाजे से केस लेकर सौंपा गया था तो सचिन वाजे ने बहुत सी बातें शेयर नहीं की थी. सचिन वाजे को अलग और मुंबई पुलिसकर्मियों को अलग रूम में बैठाकर पूछताछ की गई.
सचिन वाजे ने NIA अधिकारियों को बताया, "मैं सिर्फ एक हिस्सा हूं. एंटीलिया इमारत के पास विस्फोटक भरी कार रखने के मामले में मैं सिर्फ एक हिस्सा हूं. I am piece of Iceberg in this case." सचिन वाजे ने मुम्बई पुलिस में कार्यरत अधिकारियों के नाम NIA को बताए हैं. NIA पहले उनके रोल की जांच करेगी. NIA सचिन वाजे की टीम के सदस्यों से भी पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें-
एंटालिया केस: सचिन वाजे से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा, एक शिवसेना नेता का नाम आया
शुवेंदु अधिकारी के बाद अब TMC सांसद शिशिर अधिकारी बीजेपी में होंगे शामिल!