एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हत्या मामलाः आरोपियों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है NIA
एनआईए अब माने का प्रदीप शर्मा समेत इन सभी आरोपियों से आमना सामना कराना चाहती है. साथ ही दो आरोपियों की अवधि बढ़ाने की भी मांग की, जिनकी रिमांड आज खत्म हो रही है. NIA के कस्टडी के दौरान प्रदीप शर्मा का DNA सैम्पल लिया गया है.
मुंबईः एनआईए ने मनसुख हत्याकांड में हाल ही में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों ने 4 मार्च की शाम मनसुख की हत्या के सिलसिले में जांच एजेंसी के सामने सनसनीखेज खुलासा किया है. NIA सूत्रों के मुताबिक, 4 मार्च की रात को सुनील माने एक सफेद रंग की वोक्सवैगन कार में ठाणे के लिए रवाना हुआ और एक ऐलिबी ( फर्जी सबूतों के जरिए जांच को गुमराह करने के लिए ) बनाने के लिए अपने फोन को अपने कार्यालय में छोड़ दिया.
सुनील माने ने इस सफेद कार को कार मालिक से बांद्रा में हासिल किया. माने ने सबसे पहले सचिन वाज़े को कलवा स्टेशन से साथ में लिया था जहां से वाजे ने कुछ रूमाल खरीदे थे.
सुनील माने ने मनसुख को रात 8:40 के आसपास इंस्पेक्टर तावड़े बताकर एक व्हाट्सएप कॉल किया और उन्हें मजीवाड़ा जंक्शन पर मिलने के लिए कहा. वाज़े और माने ने रात 9 बजे के करीब मनसुख को इस जंक्शन से अपने साथ बिठाया.
एनआईए को मिले सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है कि माने सफेद कार चला रहा था जबकि वाज़े उसके बगल में बैठा था और मनसुख पीछे की सीट पर बैठा था.
रात करीब साढ़े नौ बजे वे तीनों ( सुनील माने, सचिन वाज़े और मनसुख) घोड़बंदर रोड के गायमुख इलाके के पास पहुंचे जहां 5 संदिग्धों वाला एक रेड टवेरा पहले से ही उनका इंतजार कर रहा था.
इन सभी 5 को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. मनसुख को इस सफेद कार से उतारकर लाल टवेरा कार में बिठाया गया जिसमें उसे मार दिया गया और फिर मुंब्रा क्रीक पर फेंक दिया गया.
मनसुख को खत्म करने के बाद उनमें से एक ने वाज़े और शर्मा को फोन करके काम के इस बारे में बताया. इस बीच सुनील माने ने वाज़े को एक रेलवे स्टेशन पर छोड़ा और खुद वसई के लिए रवाना हो गया. जहाँ सुनील माने ने मनसुख का फोन और एक सिम कार्ड नष्ट कर दिया, जबकि दूसरा सिम तुंगारेश्वर के पास नष्ट कर दिया गया.
इसके बाद सुनील माने ने अपने कार्यालय को फोन किया और अपने कनिष्ठ को अपना मोबाइल फोन और बैग अपने आवास पर भेजने के लिए कहा, जहां माने सीधे वसई से पहुंचा. दूसरी ओर वाज़े ने काज़ी को अपना फ़ोन लाने के लिए कहा था और एक बार पर छापा मारा था.
Antilia Case: लंबी पूछताछ के बाद पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को NIA ने गिरफ्तार किया