António Guterres India Visit: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (António Guterres) तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत (India) आयेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, जनवरी 2022 में इस वैश्विक संस्था के महासचिव के तौर पर दूसरी बार कार्यभार संभालने के बाद यह गुतारेस की पहली भारत यात्रा होगी. इससे पहले गुतारेस अक्टूबर 2018 में भारत आए थे.


मंत्रालय ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव अपनी यात्रा की शुरूआत मुम्बई में ताज महल पैलेस होटल पर 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित कर करेंगे. गुतारेस आईआईटी मुम्बई में ‘‘भारत@75: संयुक्त राष्ट्र भारत गठजोड़: दक्षिण दक्षिण सहयोग को मजबूत बनाना’ विषय पर संबोधन देंगे.


पीएम मोदी संग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे एंतोनियो गुतारेस


भारतीय विदेश मंत्रीलय के बयान के अनुसार, 20 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुजरात के केवड़िया में एकता नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट) की पुस्तिका, शुभंकर और टैगलाइन की शुरूआत करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस 18-20 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे.


लाइफ की परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2021 में ग्लासगो में सीओपी26 के दौरान पेश की थी. इस अभियान का दृष्टिकोण एक ऐसी जीवन शैली जीना है जो हमारे ग्रह के अनुरूप हो और इसे नुकसान न पहुंचाए. मिशन लाइफ अतीत से सीख लेता है, वर्तमान में संचालित होता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है.


वैश्विक चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर भी होगी चर्चा


मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के साथ वैश्विक चिंताओं से जुड़े मुद्दों, जी-20 की भारत की आसन्न अध्यक्षता, सुधार युक्त बहुपक्षीयता सहित संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के सम्पर्को को गहरा बनाने की दिशा में उठाये गए कदमों के बारे में द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. बयान के अनुसार, केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के स्ट्रैच्यू आफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करने की उम्मीद है. वे गुजरात के मोढेरा में सौर ऊर्जा से संचालित भारत के पहले गांव और मोढ़ेरा स्थित सूर्य मंदिर भी जायेंगे.


यह भी पढ़ें. 


Delhi Excise Policy Case: 9 घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया का दावा- AAP छोड़ने का बनाया गया दबाव, CBI ने किया पलटवार