संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक के तौर पर हेनरिटा फोरे के इस्तीफे को भारी मन से स्वीकार कर लिया है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी की प्रमुख के तौर पर उनके ‘प्रेरक नेतृत्व’ की सराहना की है.


संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने मंगलवार को कहा कि, गुतारेस इस समय फोरे के इस फैसले को समझते हैं कि उन्हें परिवार के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे के प्रति समर्पित होना है. वह शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे हैं.


जनवरी 2018 को यूनिसेफ की प्रमुख बनी थीं हेनरिटा फोरे


फोरे अमेरिकी जन स्वास्थ्य व अंतरराष्ट्रीय विकास अधिकारी हैं. वह यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशल डेवलपमेंट की प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं. वह एक जनवरी 2018 को यूनिसेफ की प्रमुख बनी थीं.


बच्चों और युवाओं की बेहतर जिंदगी बनाने के लिए उनके बेमिसाल काम को सरहाया गया


फरहान हक के मुताबिक, महासचिव ने फोरे का दुनिया भर में बच्चों और युवाओं के सामने आने वाली असाधारण चुनौतियों का निदान करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि कोविड -19 की वैश्विक प्रतिक्रिया में यूनिसेफ की महत्वपूर्ण भूमिका है.


यह भी पढ़ें.


Kanwar Yatra 2021 Cancelled: उत्तराखंड में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला


यूपी की जनसंख्या नीति: विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी का जवाब, कहा- समस्या का समाधान जरूरी