जम्मू: एयरपोर्ट स्टेशन पर हमले से कैसे सिहर उठे लोग, अभिनेता अनुज कोहली की जुबानी उस रात की कहानी
अभिनेता अनुज कोहली ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया है कि जब जम्मू एयरपोर्ट स्टेशन पर ड्रोन से हमला हुआ तो उस रात वो जम्मू में अपने ससुराल में थे.
जम्मू: जम्मू के एयरपोर्ट स्टेशन पर ड्रोन से हुए हमले की जांच फिलहाल नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एनआईए कर रही है, लेकिन फिलहाल अब तक इस मामले में कोई ठोस सबूत या गवाह सामने नहीं आया है. अब कुछ ऐसे लोग जरूर सामने आ रहे हैं, जो उस हमले के दौरान आसपास ही थे. इन्हीं में से एक अनुज कोहली हैं, जो इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल शौर्य और अनोखी में एक नकारात्मक किरदार में नजर आ रहे हैं.
हमले के दिन जम्मू में अपनी ससुराल में थे अभिनेता अनुज कोहली
अभिनेता अनुज कोहली ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया है कि जब जम्मू एयरपोर्ट स्टेशन पर ड्रोन से हमला हुआ तो उस रात वो जम्मू में अपने ससुराल में थे. अनुज के मुताबिक, उनके ससुराल की दीवार एयरपोर्ट स्टेशन से लगती हुई है. इसी वजह से धमाके की गूंज से पूरा घर हिल गया था.
अनुज के मुताबिक, यह घटना रात करीब 2 बजे के आसपास की है. जब हमला हुआ उसे कुछ देर पहले ही पूरा परिवार सोया था, लेकिन जैसे ही धमाके की आवाज आई तो पूरा परिवार हिल गया. इस बीच सबको एहतियात दी गई कि कोई बाहर नहीं निकलेगा और सुबह जब घर से बाहर निकले तब ड्रोन से हमले की जानकारी मिली.
घटना से रील और रियल लाइफ का फर्क पता चल गया- अनुज कोहली
अनुज ने बताया कि ये घटना डराने वाली थी, क्योंकि इस घटना से रील और रियल लाइफ का फर्क पता चल गया. रील लाइफ में इस तरीके की घटनाएं पूरे एतिहात के साथ शूट की जाती हैं, लेकिन रियल लाइफ में यह बहुत डरावना था. फिलहाल अनुज उस रात को याद कर अभी भी सिहर उठते हैं.