अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू से IT की टीम कर सकती है फिर पूछताछ, मिले अहम व्हाट्सएप चैट
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम तक चली छापेमारी के दौरान सात बैंक लॉकरों को सीज करने के आदेश दिए गए हैं. इन बैंक लॉकरों को पिछले लंबे समय से ऑपरेट नहीं किया गया है.
नई दिल्लीः मुंबई में फिल्म जगत के लोगो के यहां पडे छापो के दौरान आय़कर विभाग को कुछ अहम व्हाट्सएप चैट मिले है जिनसे कैश लिए जाने का पता चला है. आयकर विभाग ने सात लॉकरों को सीज करने के आदेश भी जारी किए हैं. साथ ही आय़कर विभाग इन सभी फिल्मकारों को पूछताछ का नोटिस भी जारी करने जा रहा है. शुरुआती बयानों के दौरान ये फिल्मकार आय़कर विभाग के कई सवालो के जवाब नहीं दे पाए और अब इन्हें दस्तावेजों के साथ आय़कर विभाग में पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. आय़कर विभाग का दावा है कि अब तक की जांच के दौरान 350 करोड़ रुपए की कथित धांधली हो सकती है.
आयकर विभाग ने फैंटम फिल्म्स में कथित आयकर चोरी को लेकर बुधवार को मुंबई और पूना में 28 जगहों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी फिल्म निर्माता अनुराग कश्चप एक्टर तापसी पन्नू, क्वान कंपनी के मधु मेंटेना आदि लोगो के यहां हुई थी. आयकर विभाग के मुताबिक फैंटम फिल्म्स के वार्षिक आयकर रिटर्न की जांच के दौरान विभाग को शक हुआ था और उस शक के आधार पर ये छापेमारी शुरू की गई थी.
सीबीडीटी के आला अधिकारी ने इन लॉकरों के मालिक की पहचान बताने से इंकार करते हुए कहा कि अभी छापेमारी जारी है. आयकर विभाग के मुताबिक अभी तक की जांच के दौरान एक एक्टर के यहां से करोड़ों रुपए के कैश लेनदेन का भी पता चला है.
आय़कर विभाग के सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को कुछ अहम व्हाट्सएप भी मिले हैं जिनकी जांच के दौरान कैश लेनदेन के बारे में पता चला है. आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने कहा कि छापे के दौरान अनेक इलेक्ट्रानिक्स डिवाइसों की जांच की गई जहां से ये संदेहास्पद मैसेज और अन्य अहम जानकारियां हाथ लगी है.
आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने कहा कि इन फिल्मी हस्तियों पर छापे आयकर विभाग अधिनियम 132 के तहत मारे गए हैं और इसके तहत बाकायदा अधिकारिक तलाशी वारंट भी जारी कराया गया था जिससे कोई आय़कर विभाग की कार्रवाई पर सवाल ना उठा सके. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान इन फिल्मी हस्तियों से आंरभिक दौर की पूछताछ भी की गई और बयान भी दर्ज किए गए हैं.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिलीज होगी 'एक और नरेन' फिल्म, गजेंद्र चौहान निभाएंगे लीड रोल