Indian Mountaineer Anurag Maloo: नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से एक गहरी हिम दरार में गिरने के बाद सोमवार (17 अप्रैल) से लापता भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू बचावकर्ताओं को गंभीर हालत में जिंदा मिले हैं. पर्वतारोही के भाई ने गुरुवार (20 अप्रैल) को यह जानकारी दी.
राजस्थान के किशनगढ़ निवासी 34 साल के मालू कैंप-3 से उतरते वक्त करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी है. मालू के भाई सुधीर ने कहा, “वह जीवित मिल गए हैं. हालांकि, उनकी हालत गंभीर है और अस्पताल ले जाया गया है.” उन्होंने कहा, “हमें अब उनके उपचार पर ध्यान केंद्रित करना होगा.”
पोखरा के अस्पताल में चल रहा इलाज
‘माई-रिपब्लिका न्यूज पोर्टल’ की एक खबर के अनुसार, ऑपरेटर ‘‘सेवन समिट ट्रैक्स’’ ने पुष्टि की कि अनुराग सात नेपाली पर्वतारोही करीब 300 मीटर नीचे खाई में जिंदा मिले. खबर के अनुसार, उन्हें (मालू) पोखरा के मणिपाल अस्पताल ले जाया गया है.‘‘ सेवन समिट ट्रैक्स’’ के महाप्रबंधक थानेश्वर गुरगैन ने बताया, “उनकी हालत नाजुक है. डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं.”
चलाया गया तलाशी अभियान
‘‘सेवन समिट ट्रैक्स’’ के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने कहा कि छांग दावा के नेतृत्व में छह शेरपा पर्वतारोहियों की एक टीम ने तलाशी अभियान चलाया था. इसमें मालू को गुरुवार की सुबह लगभग 300 मीटर गहरी खाई में पाया गया. मालू, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने और जागरूकता फैलाने के लिए सातों महाद्वीपों के 8,000 मीटर की ऊंचाई वाली सभी 14 पर्वत चोटियों को फतह करने के अभियान पर थे.
इसके अलावा एक अन्य भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर को बुधवार (19 अप्रैल) को अन्नपूर्णा पर्वत से ही बचाया गया था. माउंट अन्नपूर्णा पर कैंप IV के पास 27 साल की पर्वतारोही लापता हो गई थीं. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 7,363 मीटर की ऊंचाई से बचाया गया.
ये भी पढ़ें: Mountaineer Baljeet Kaur: हिमाचल की पर्वतारोही बलजीत कौर का रेस्क्यू सफल, सुरक्षित पहुंचाई गईं अन्नपूर्णा बेस कैंप