नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय के अगले प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव होंगे. अनुराग श्रीवास्तव रवीश कुमार की जगह लेंगे. रवीश कुमार को 47 साल की उम्र में 2017 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की कमान सौंपी गई थी.


अगले प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव विदेश सेवा के 1999 बैच के अधिकारी हैं. अभी उनकी तैनाती इथोपिया में भारत के राजदूत के तौर पर है. राजदूत बनने से पहले अनुराग विदेश मंत्रालय में वित्त विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे. इसके अलावा श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग के राजनीति विभाग में भी काम कर चुके हैं. नई भूमिका में पद संभालने से पहले अनुराग एलस्टर्नल पब्लिसिटी डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी रह चुके हैं. विदेश मंत्रालय में उनके जिम्मे मंत्रालय के प्रचार विभाग की कमान होगी.






अनुराग ने अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की. अनुराग श्रीवास्तव के पास इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कार्पोरेट सेक्टर को अपनी सेवाएं दीं. नौकरी करते इसी दौरान उन्हें पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी की. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और 1999 में उनका चयन विदेश सेवा के लिए हुआ.  साथ ही यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिप्लोमैटिक स्टडीज में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा है. श्रीवास्तव इससे पहले जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के सदस्य भी रहे हैं.


Yes Bank Crisis: Rahul Gandhi बोले- मोदी और उनके आइडिया ने भारत की इकॉनमी को बर्बाद कर दिया


Coronavirus की वजह से टला IIFA Awards, भोपाल और इंदौर में होना था आयोजन