Anurag Thakur On Opposition Alliance: करीब 26 विपक्षी दलों ने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए 'इंडिया' गठबंधन बनाया है. तभी से बीजेपी नेता विपक्ष पर हमलावर हैं. अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार (28 जुलाई) विपक्ष गठबंधन 'इंडिया' पर हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि चोला बदलने देने से कोई अपने कर्म नहीं बदल सकता है.


केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "चोला बदलने से आपके कर्म नहीं बदल जाएंगे. जो कर्म आपके रहे हैं, वह अच्छे से देश जानता हैं. यूपीए को आप INDIA का चोला पहना भी लेंगे, तो लोग यही कहेंगे कि ये वही लोग हैं जो कभी कहते थे, 'इंदिरा इज इंडिया एंड इंडिया इज इंदिरा', न ही देश ने तब माना था और न देश आज मानेगा.’’


विपक्षी गठबंधन को बताया 'ठगबंधन'


अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के गठबंधन को 'ठगबंधन' बताया है. उन्होंने कहा, ''इन लोगों का भ्रष्ट चेहरा, यह 'ठगबंधन' (ठगों का गठबंधन) यह देश जान चुका है और इनकी पोल पहले ही खुल चुकी है. वे पिछली बार अलग रूप में आए थे ,आज यह नया चोला पहन कर आए हैं.’'


वहीं शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस और डीएमके सहित उसके सहयोगियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनके गठबंधन का नाम बदलकर ‘इंडिया’ रख देने से कुछ नहीं होगा. बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के.अन्नामलाई की राज्यव्यापी ‘एन मन, एन मक्कल (मेरी भूमि, मेरे लोग)’ पदयात्रा की शुरुआत से पहले शाह यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे.


शाह ने यह भी कहा कि यूपीए सरकार के 10 साल में 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ और अब गठबंधन का नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘जब कांग्रेस और डीएमके सहित उसके सहयोगी दल लोगों के पास वोट मांगने जाएंगे, तो जनता को उनका भ्रष्टाचार याद आएगा. लोग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन शासन को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले, राष्ट्रमंडल खेल घोटाले और कोयला आवंटन घोटाले के लिए याद रखेंगे.


ये भी पढ़ें-


'गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए', अनुराग ठाकुर बोले- गुंडे और अपराधी को संरक्षण देती हैं ममता