Anurag Thakur Attack On Rahul Gandhi: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (12 नवंबर) को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी का इतिहास टूटे वादों से भरा पड़ा है और कांग्रेस शासित राज्यों के लोग उसे सत्ता में लाकर इसकी कीमत चुका रहे हैं. इसके साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी को भी घेरा.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "राहुल गांधी ने बार-बार ओबीसी का अपमान किया है और जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आई तो एससी/एसटी के लिए बजट का पैसा भी डायवर्ट कर दिया गया और इतना ही नहीं, अब उनकी सरकारें एससी/एसटी/ओबीसी के अधिकारों को छीनकर मुसलमानों को नौकरी देने की बात करती हैं. इसलिए कांग्रेस को जवाब देना होगा कि कांग्रेस एससी/एसटी और ओबीसी विरोधी क्यों है?”


उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर बार-बार ऐसी अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस को हर बार भारी पड़ा है और इस बार भी महाराष्ट्र की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी."


‘हिमाचल प्रदेश के लोगों को थमा दी थी गारंटियों की लंबी सूची’


20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान के बीच महाराष्ट्र में मौजूद ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया कि अगर वे राज्य को बचाना चाहते हैं तो महायुति को वोट दें. पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी नेता ने विकास पर महायुति के ट्रैक रिकॉर्ड पर प्रकाश डाला और कहा कि ईमानदार शासन और निरंतर प्रगति चाहने वालों के लिए यह एकमात्र विकल्प है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में नागरिकों के उत्थान के बारे में "गारंटियों की लंबी सूची" के साथ सत्ता में आई थी और इसके शासन के कुछ ही महीनों बाद लोग इन वादों के बारे में सोच रहे हैं.


‘कांग्रेस के झूठे वादों से जनता परेशान’


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सब्सिडी वाली बिजली, महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, सस्ता दूध और रोजगार सृजन का वादा करके सत्ता में आई थी लेकिन कांग्रेस के शासन के कुछ महीनों बाद ही हिमाचल के लोग हैरान हैं कि ये वादे कहां चले गए. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसकी सरकार ने बिजली की खपत पर उपकर लगा दिया है और बीजेपी की 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना को रोक दिया है.


ये भी पढ़ें: 'टुकड़े-टुकड़े गैंग को आश्रय दे रहा इंडिया गठबंधन', दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा