Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट 2023 पेश कर दिया है. इस बजट पर केंद्रीय खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने abp न्यूज के साथ खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बजट की खूबियों को बताया और कहा कि ये बजट सभी के लिए है. टैक्स में छूट देने से विपक्ष नाराज है. उन्होंने कहा कि ये अमृतकाल का पहला बजट है और सम्पूर्ण भारत को विकसित करने का दमखम रखता है.
अनुराग ठाकुर ने बात करते हुए कहा कि ये सम्पूर्ण बजट है और हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ है. तभी विपक्ष थोड़ा निराश दिखता है और राजनीति करने का प्रयास करता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश करते हुए कहा था कि ये अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है. वित्त मंत्री की इस बात का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 लाख करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए कभी नहीं दिया गया. इससे एक आधारभूत ढांचा तैयार होगा.
उन्होंने कहा कि 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये रेलवे के लिए दिया गया जो अब तक का सबसे बड़ा ऐलान है. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में लोगों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का लोन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई.
महंगाई पर अनुराग ठाकुर
विपक्ष का कहना है कि महंगाई को लेकर इस बजट में कोई बात नहीं की गई तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर हम दुनिया के देशों जैसे, अमेरिका, यूरोप यहां तक कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी तुलना करें तो भारत में महंगाई कंट्रोल में है, लगातार नीचे आई है. दुनिया की संस्थाओं की बात करें या फिर अपने इकोनॉमिक सर्वे की बात करें तो 6.5 प्रतिशत की दर दिखाई है.
आम आदमी के लिए राहत या मिलावट?
आम आदमी के लिए टैक्स में राहत है या मिलावट है. विपक्ष के इस आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने टैक्स पेयर को दोनों ऑप्शन दिए हैं. अगर ओल्ड रिजीम में रहना है तो वहां रहें या फिर नए रिजीम आना है तो यहां भी आ सकते हैं. कोई भी रिजीम बंद नहीं की गई है. दोनों ही ऑप्शन खुले हुए हैं.
बजट की पांच बड़ी बातें
बजट की 5 बड़ी बातों के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करना अपने आप में बड़ी बात है. प्रधानमंत्री आवास योजना में 66 प्रतिशत वृद्धि करना बड़ी बात है. रेलवे के बजट को बढ़ाना भी बड़ी बात है. कृषि, पशुपालन के अलावा भी कई योजनाओं को 20 लाख करोड़ रुपये देना बड़ी बात है. बुजुर्गों के लिए 15 लाख से 30 लाख रुपये की लिमिट बचत के लिए कर दी है.
ये भी पढ़ें: Budget 2023: चुनावी राज्य कर्नाटक के लिए बजट में क्या? निर्मला सीतारामन ने किया बड़ा एलान