Anurag Thakur On Special Cell Raids: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वेब पोर्टल न्यूज क्लिक पर मारे गए छापे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, अगर किसी ने गलत किया है तो उसकी जांच होनी चाहिए. एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वह अपनी कार्रवाई कानूनी दायरे में ही काम करती हैं. अगर गलत तरीके से पैसा आया है तो कार्रवाई होगी.


केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा,'मुझे इन छापों पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है. अगर किसी ने गलत किया है तो उस पर जांच एजेंसियां काम करती हैं. यह कहीं नहीं लिखा कि अगर आपके पास गलत तरह से पैसा आया होगा, आपत्तीजनक कार्य हुआ होगा तो उस पर जांच एजेंसी कार्य नहीं कर सकती. जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं.'


जनगणना और महिला आरक्षण पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, देश में 2021 में जनगणना होनी थी लेकिन कोविड की वजह से ऐसा करना मुमकिन नहीं हो सका. हाल ही में केंद्र सरकार ने जो नारी शक्ति वंदन बिल पास किया है उसके लिए परिसीमन और जनगणना यह दो काम होने हैं. इसलिए जैसे ही आगामी लोकसभा चुनाव खत्म होंगे वैसे ही जनगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 


उन्होंने कहा, मोदी जी की तरह किसी के भी पास भी दूरदृष्टी नहीं है वहीं मोदी जी ने यह बिल पास करके सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को हकीकत में तब्दील कर दिया है.


न्यूज क्लिक को लेकर क्या बोली दिल्ली पुलिस?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ पत्रकारों को लोधी रोड स्थित विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय लाया गया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने अगस्त में ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से पुलिस की उस याचिका पर उनका रुख पूछा था, जिसमें कथित रूप से गैरकानूनी विदेशी धन मिलने के मामले में उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण देने के पहले के आदेश को रद्द करने की अपील की गई थी. यह वेबसाइट भारत में चीन समर्थक प्रचार के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविले रॉय सिंघम से कथित तौर पर धन प्राप्त करने को लेकर हाल में सुर्खियों में आई थी.


ये भी पढ़ें: आखिरी बार कब हुई जातिगत जनगणना... कब-कब किसने उठाई मांग? जानिए इसका इतिहास