G20: 'आज का युग युद्ध का नहीं, कूटनीति आगे बढ़ने...', अनुराग ठाकुर ने दोहराया पीएम मोदी का संदेश
G20 FCBD Meeting: निर्मला सीतारामन और शक्तिकांत दास 24-25 फरवरी को एफएमसीबीजी की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले बेंगलुरु में वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.
![G20: 'आज का युग युद्ध का नहीं, कूटनीति आगे बढ़ने...', अनुराग ठाकुर ने दोहराया पीएम मोदी का संदेश anurag thakur on russia Ukraine war G20 Finance and Central Bank Deputies meeting in bengaluru G20: 'आज का युग युद्ध का नहीं, कूटनीति आगे बढ़ने...', अनुराग ठाकुर ने दोहराया पीएम मोदी का संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/b354494c23cbcdad4abd78f3659e1d551677044112961539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G20 FCBD Meeting: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार (22 फरवरी) को बेंगलुरु में दूसरी G20 फाइनेंस और सेंट्रल बैंक डेप्युटी (FCBD) बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत G20 वसुधैव कुटुंबकम की थीम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य पर अध्यक्षता करते हुए सभी जीवन, मानव, पशु, पौधे के मूल्य को बेहतर बनाती है. यह विषय वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों पर भारत के महत्व को दर्शाता है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था कोविड महामारी के प्रभाव का सामना कर रही है. G20 पूर्वगामी वैश्विक समाधान खोजने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संदेश को दोहराते हुए कहा कि आज का युग युद्ध का नहीं है. कूटनीति और संवाद ही आगे बढ़ने का रास्ता है. यह यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति को स्पष्ट करता है.
Bengaluru | I would like to reiterate what PM Modi had said, "Today's era is not of war. Diplomacy & dialogue is the way forward." This explains India's position on Ukraine war: Union minister Anurag Thakur pic.twitter.com/Vwm6R0WDBW
— ANI (@ANI) February 22, 2023
G-20 एफएमसीबीजी की बैठक से पहले आज (22 फरवरी) G-20 के वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों (FCBD) की बैठक जारी है. इस बैठक की सह-अध्यक्षता अजय सेठ, सचिव (Economic Affairs) और डॉ.माइकल डी पात्रा, डिप्टी गवर्नर, आरबीआई (D. Patra, Deputy Governor, RBI) की तरफ से की गई.
24-25 फरवरी को होगी बैठक
Bengaluru | I would like to reiterate what PM Modi had said, "Today's era is not of war. Diplomacy & dialogue is the way forward." This explains India's position on Ukraine war: Union minister Anurag Thakur pic.twitter.com/Vwm6R0WDBW
— ANI (@ANI) February 22, 2023
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बैठक का उद्घाटन किया. भारत की G-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत G-20 देशों के वित्त मंत्रियों (Finance Ministers) और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (FMCBG) के साथ पहली बैठक 24-25 फरवरी, 2023 को बेंगलुरु में आयोजित होने जा रही है. इस बैठक में कुल मिलाकर 72 से अधिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)