Bharat Jodo Yatra: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमित हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले थे, क्या उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई? उन्होंने ये भी कहा कि दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ एक परिवार की चिंता है. हालांकि, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहले ही साफ कर दिया है कि इसे नहीं रोका जाएगा. 


टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों के साथ कर रहे हैं भारत जोड़ने की बात - अनुराग ठाकुर


अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिनकी यात्रा में नफरत का बीज बोने वाले हों, वो मोहब्बत की दुकान कैसे खोल सकते है? भारत जोड़ो यात्रा में टुकड़े टुकड़े गैंग चल रहा है, जो देश का नामोनिशान मिटाने की बात करता है. पूरी दुनिया में कोरोना बढ़ रहा है, लेकिन इनको सिर्फ अपने परिवार से मतलब है. ठाकुर ने कहा कि चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरुरी है. 


यात्रा निकालिए, चुनाव लड़िए, बस कोविड मत फैलाइए - केंद्रीय मंत्री


अनुराग ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश पूरी तरह से एक है. मैं राहुल गांधी और कांग्रेस को याद दिलाना चाहता हूं कि भारत को टुकड़े-टुकड़े करने का काम कांग्रेस की नीतियों की वजह से हुआ है. उनके साथ जो समर्थक चल रहे हैं, वो देश को बांटने की बात करते हैं. देश को बांटने की बात करने वाले भारत कैसे जोड़ सकते हैं? उन्होंने कहा कि आप यात्रा निकालिए, चुनाव लड़िए, कुछ भी करिए, बस आप से अनुरोध है कि कोविड ना फैलाइए. 


यात्रा में सबका स्वागत है - जयराम रमेश


राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा में कोई भी शामिल हो सकता है, सभी का स्वागत है. चाहे वो नितिन गडकरी हों, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हों या पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हों. उन्होंने कहा कि नफरत के खिलाफ और भारत को एकजुट करने की इच्छा रखने वाले किसी भी शख्स का इस यात्रा में स्वागत है.