Poonch Attack: पूर्व CM चन्नी ने पुंछ आतंकी हमले को बताया 'स्टंटबाजी' तो अनुराग ठाकुर बोले- 'क्या कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए कराए थे युद्ध'
Poonch Terrorist Attack: पुंछ आतंकी हमले पर चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हर बार सेना की काबिलियत पर सवाल उठाती है.

Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने पूछा कि क्या कांग्रेस ने 1962, 1965 और 1971 का युद्ध चनाव जीतने के लिए कराए थे.
'क्या कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए काराए थे युद्ध'
चरणजीत सिंह चन्नी को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मेरी कांग्रेस पार्टी से एक सवाल है. क्या 1962 का युद्ध, 1965 का युद्ध, 1971 का युद्ध कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए करवाए थे. इस तरह के बयान के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. ये हमारी सेना से सवाल करते हैं. जब डोकलाम में चीन की सेना ने अतिक्रमण करने की कोशिश की तब हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उस समय राहुल गांधी कहां थे."
'कांग्रेस सेना पर हमेशा उठाती है सवाल'
इस दौरान बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया, "जब भारत की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की तो कांग्रेस के लोग करते रहे कि यह स्ट्राइक फर्जी है. वे हमारी सेना की काबिलियत पर सवाल उठाते हैं. आज के बयान के अलावा महाराष्ट्र में हुए 26/11 आतंकी हमले को लेकर जो बयान दिया गया है उसके लिए भी माफी मांगनी चाहिए."
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "I have a question for Congress were the 1962 war, 1965 war and 1971 war done for winning elections? On such a ridiculous statement Congress president Kharge, Sonia Gandhi & Rahul Gandhi should apologise...They question the ability of… https://t.co/pOawZUyB8X pic.twitter.com/lB3iNlyLeA
— ANI (@ANI) May 5, 2024
चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या कहा था?
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार (4 मई) को भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "यह स्टंटबाजी है. जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं. पहले से प्लान किया गया हमला है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है."
'कांग्रेस के अंदर अन्याय है'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "राधिका खेड़ा के साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार और अत्याचार किया गया. प्रियंका चतुर्वेदी हों या अंकिता दत्ता हों...कांग्रेस की अनेक कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं मिल पाया. प्रियंका गांधी कहती थीं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन वे न अपनी टिकट के लिए लड़ पाईं न महिला प्रवक्ताओं और मीडिया प्रबंधन वाली कांग्रेस की नेत्रियों के लिए लड़ पाईं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस के अंदर अन्याय है, न्याय नहीं मिल रहा."
ये भी पढ़ें : Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्ना को दबोचने की तैयारी! SIT ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, इंटरपोल से मांगी मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

