यूपी में तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. एक तरफ जहां चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने में लगी है वहीं अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट का मुद्दा भी तूल पकड़ता जा रहा है. पहले सीएम योगी ने सपा का आतंकी के परिवार के जुड़े होने का दावा किया था और अब अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर अखिलेश पर जमकर निशाना साधा है. 


दरअसल 2008 के अहमदाबाद ब्लास्ट केस के दोषी के साथ समाजवादी पार्टी के कथित संबंधों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की खिंचाई की. उन्होंने तंजात्मक तरीके से अखिलेश पर बार करते हुए कहा, "आतंकियों का अब्बूजान,समाजवादियों का भाईजान, इसलिए अखिलेश की बंद है ज़ुबान.'


अनुराग ने अखिलेश पर वार करते हुए कहा कि जब भी आतंकवाद की बात आती है तो BJP जीरो टॉलरेंस रखती है. जबकि समाजवादी पार्टी सहयोगवाद का रुख रखती है. वहीं अखिलेश यादव के बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं टेरिटॉरियल आर्मी में था अखिलेश कहां थे. उनकी पार्टी का तो आतंकियों से संबंध हैं. उनकी पार्टी के उम्मीदवार जेल और बेल वाले हैं. उनके पास झूठ बोलने की फ़ैक्ट्री है. इस बार उनका मामला साफ हो रहा है. अब्बा जान और भाई जान वाले हैं वे. 


क्या है मामला 


दरअसल हाल ही में अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस में गुजरात स्पेशल कोर्ट का फैसला आया है. कोर्ट ने सीरियल ब्लास्ट (Serial Bomb Blast) केस में 49 लोगों को दोषी करार दिया है. वहीं 77 में से 28 आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया है. अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट में स्पेशल अदालत के जज अंबालाल पटेल ने इस मामले में फैसला सुनाया. अहमदाबाद में 20 जगह पर हुए 21 ब्लास्ट में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. जिसमें 28 आरोपी 7 राज्यों की जेल में बंद है. 


ये भी पढ़ें:


UP Assembly Election 2022: चौथे राउंड में अवध पहुंची यूपी की चुनावी लड़ाई, किसका पलड़ा भारी? आंकड़ों से समझें सियासी समीकरण



Watch: सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से PM Modi की मुलाकात, नाश्ते के वक्त खुद प्लेट उठाकर दिए, बोले- इमरजेंसी में पगड़ी पहना करता था