Agnipath Scheme Protest: भारतीय सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ दें. उन्होंने कहा कि, अग्निपथ योजना युवाओं के हित में और देश को सुरक्षित बनाने के लिए लिया गया फैसला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रकार से हिंसा फैलाने और उपद्रव मचाने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल मंत्रालय भी अग्निवीरों (Agniveer) को चार साल की सेवा के बाद उनके लिए कुछ करने पर विचार कर रहा है. 


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अग्निपथ योजना पर युवाओं को संयम से काम लेने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि, CAPF में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात की गई है, आयु में भी रियायत दी जाएगी. इसके अलावा उनका विभाग भी इस पर विचार कर रहा है कि अग्निवीरों को 4 साल की सर्विस के बाद ट्रेनिंग देकर जो लोग शारीरिक शिक्षा के अध्यापक (Physical Education Teacher) बनना चाहते हैं उनके लिए हम क्या कर सकते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विभिन्न राज्यों में शारीरिक शिक्षा के टीचरों के 15 लाख पद खाली पड़े हैं. 






अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में जारी है विरोध प्रदर्शन


गौरतलब है कि अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड समेत 13 राज्यों में युवा सड़क पर निकलकर सरकार की इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई राज्यों में इस योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार में हिंसक भीड़ ने कई सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाया है. जिसमें सबसे अधिक नुकसान रेलवे को पहुंचा है. कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है.  


इसे भी पढ़ेंः-


Agnipath Row: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अग्निवीरों के लिए सीटें होंगी आरक्षित, आयु सीमा में भी छूट


Moose Wala Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई के कबूलनामे से लेकर गैंगस्टरों की गिरफ्तारी तक, मूसेवाला मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ?