Himachal Election: कांग्रेस ने राहुल गांधी को हिमाचल चुनाव से क्यों रखा दूर, अनुराग ठाकुर ने बताई यह वजह
Himachal Assembly Election: हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के लिए शनिवार को चुनाव हो गए लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर सियासी हमला किया है.
Himachal Election 2022: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार (13 नवंबर) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या विपक्षी दल ने किसी रणनीति के तहत हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करने से उन्हें दूर रखा?
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को वोट डाले गए, जहां कांग्रेस जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को शिकस्त देना चाहती है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुंबई में रिपोर्टरों से कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि भारत जोड़ो यात्रा के बहाने राहुल गांधी को चुनाव प्रचार से दूर रखना क्या एक रणनीति का हिस्सा था, या यह एक राजनीतिक कदम था?’’
अनुराग ठाकुर क्या बोले?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केवल कांग्रेस ही इस बारे में बता सकती है कि पार्टी के एक प्रमुख नेता को चुनावों में प्रचार करने से क्यों दूर रखा गया. उन्होंने कहा, ‘‘यह वही नेता हैं जो उत्तर प्रदेश से चुनाव हारने के बाद वहां कभी नजर नहीं आए हैं. कांग्रेस को अपना अध्यक्ष चुनने में तीन साल लगे, जो पार्टी की स्थिति को बयां करता है.’’
राहुल गांधी ने सात सितंबर को कन्याकुमारी से 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. यात्रा 12 राज्यों में 3,570 किमी से अधिक की दूरी तय कर जनवरी में श्रीनगर पहुंचेगी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (12 नवंबर) को 75.6 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ. राज्य के निर्वाचन अधिकारियों के पास रविवार(13 नवंबर) को उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली. सबसे अधिक 85.25 प्रतिशत मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम मतदान (62.53 प्रतिशत) शिमला विधानसभा सीट पर हुआ. इससे पहले, 2017 के विधानसभा चुनाव में 75.57 फीसदी वोटिंग हुई थी.