Anurag Thakur On Lalu Yadav: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार (11 मार्च) को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने पर सब एक साथ हो गए हैं. 


बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी-सीबीआई कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहा, ''उनका (लालू प्रसाद यादव का) एक ही नारा था, 'तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा'. सभी ने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल जारी कर रखा था, आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है तो वे सभी एकजुट हैं.'' दरअसल नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के सिलसिले में शुक्रवार (10 मार्च) को ईडी ने बिहार के कई शहरों और कई अन्य जगहों पर छापेमारी की थी. रेड लालू प्रसाद की तीन पुत्रियों और आरजेडी के नेताओं के परिसर में की गई.


ईडी को क्या मिला? 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, छापों के दौरान ईडी ने 53 लाख रुपये नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम सोना और सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात को जब्त किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण दिल्ली के एक घर में तलाशी ली गई जहां लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे. 


यह घर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में है और ‘लाभार्थी कंपनी’ एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का पंजीकृत पता है जो मामले में शामिल है, लेकिन ईडी के मुताबिक, इसे यादव का परिवार आवासीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. 


लालू यादव ने क्या कहा? 


आरजेडी के चीफ लालू यादव ने ईडी की रेड पर शुक्रवार (10 मार्च) को ट्वीट कर लिखा कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हे-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ईडी ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्न स्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी? 


उन्होंने आगे कहा कि संघ और बीजेपी के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा. 


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Ed Raid: लालू परिवार पर ED की छापेमारी पर उदय चौधरी ने दिया बड़ा बयान, समझाया इसके पीछे का पूरा खेल